इंडियन ऑयल में निकली है 600 वैकेंसी, 10+2 पास कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई



IOCL Accountant, Technician & Trade Apprentices Recruitment 2020: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) पश्चिमी क्षेत्र ने एकाउंटेंट, तक्नीशियन, ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए देश के युवा व योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इस आवेदन के माध्यम से विभिन्न पदों की 600 रिक्तियों को भरा जाना है. जो उम्मीदवार 12वीं पास होने के साथ आईटीआई डिप्लोमा भी किये हैं वे अपनी योग्यता के अनुरूप पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.


आपको बतादें कि इसके लिए विज्ञापन 24 फरवरी 2020 को जारी किया गया था. उस समय रिक्तियों की संख्या 500 थी परन्तु बाद में इसमें 100 पद और बढ़ा दिए गए. जिससे आवेदन करने की तिथि भी 22 मई 2020 से बढ़ाकर 21 जून कर दिया गया है. अतः जो अभ्यर्थी अभी तक आवेदन नहीं किये हैं वे अब इन सभी पदों के लिए अपने आवेदन 21 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.


रिक्तियोंकीकुलसंख्या– 600 पद


पदोंकाविवरण


एकाउंटेंट


तक्नीशियन


ट्रेड अपरेंटिस


नोटस्टेट वाइज, केटेगरी वाइज और स्ट्रीम वाइज वैकेंसी के विवरण के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें.


महत्वपूर्णतिथियां-


नोटिफिकेशनजारीहोनेकीतिथि - 24-02- 2020


आवेदनकीआखिरीतारीख - 21- 06- 2020 (इसके पहले 22-05-2020 )


नोटदरअसल इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 22-05-2020 थी जिसे बढ़ाकर अब 21-06-2020 कर दिया गया है.


पात्रतामापदंड


शैक्षिकयोग्यताअभ्यर्थी को 10+2 के साथ आईटीआई डिप्लोमा संबंधित ट्रेड में होना चाहिए. इसकी विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें. तदोपरांत अप्लाई करें.


आयुसीमा29 फरवरी 2020 को आवेदक की आयु 18 से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए. आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.


चयनप्रक्रियाउम्मीदवारों का चयन उनके द्वारा लिखित परीक्षा (अवधि 90 मिनट) में प्राप्त अंकों और अधिसूचित पात्रता मानदंडों को पूरा करने के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगें. ये प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी भाषा में अंकित होंगें.


आवेदनकैसेकरें?


उम्मीदवारों को अपने आवेदन अप्लाई करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को भलीभांति पढ़ लेना चाहिए. उसके बाद ऑनलाइन अप्लाई करें. ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 21 जून है.


Post a Comment

0 Comments