अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले, पर्ल हार्बर और 9/11 हमले से भी ज्यादा बुरा है कोरोना वायरस का हमला

अमेरिका में कोरोना वायरस से लगभग 70 हजार लोगों की मौत हो गई। ढाई लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस के चपेट में है। अमेरिका में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें हुई है। इस बीत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि COVID-19 महामारी पर्ल हार्बर और 9/11 के आतंकी हमले से भी भयानक है।

US President Donald Trump says coronavirus crisis worse than Pearl Harbor or 9/11 Terror attack


बुधवार को ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस ने अमेरिका को द्वितीय विश्व युद्ध में पर्ल हार्बर हमले या 9/11 के हमले की तुलना में ज्यादा गहरी चोट पहुंचाई है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह वायरस पर्ल हार्बर से भी बदतर है। इस वायरस का अमेरिका पर पड़ा असर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकी हमले से भाी बदतर है और ऐसा कभी नहीं होना चाहिए।

आपको बता दें कि साल 1941 में अमेरिकी के पर्ल हार्बर नौसैनिक अड्डे पर जापान ने अचानक हवाई हमला किया था। अमेरिका पर हुए इस हमले में कई जानें चली गईं थी। इस हमले के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका को द्वितीय विश्व युद्ध में कूदने पर मजबूर होना पड़ा था। वहीं अमेरिका के न्यूयार्क स्थित वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर पर 11 सितंबर 2001 को आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 3000 लोगों की जानें चली गई थी।

ANI

@ANI

United States of America (USA) President Donald Trump says #coronavirus crisis 'worse than Pearl Harbor' or 9/11: AFP news agency (file pic)


Post a Comment

0 Comments