आरोग्य सेतु (Aarogya Setu) एक ट्रैकिंग ऐप है जिसको हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है. इस ऐप में GPS सिस्टम और ब्लूटूथ के ज़रिए कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से संबंधित मामलों को पता लगाने की सुविधा है.आजकल हर स्मार्टफोन में GPS सिस्टम और ब्लुटूथ सिस्टम होता ही है. सेंट्रल गवर्नमेंट स्मार्टफोन की इन सुविधाओं का इस्तेमाल करते हुए ये पता लगा सकती है कि क्या कोई व्यक्ति COVID-19 पेशेंट के करीब रह रहा है. … आईए जानें कैसे इस्तेमाल करें ये Aarogya Setu App.
>>इस ऐप को एंड्रॉयड और आईफोन दोनो स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है. डाउनलोड करने के लिए इसमें 'AarogyaSetu' टाइप करें.
>> ये एप्लिकेशन 11 भाषाओं को सपोर्ट करती है, तो यहां से अपने हिसाब से कोई भी भाषा सेलेक्ट कर लें.
>> इनफॉर्मेशन पेज को ध्यान से पढ़ने के बाद 'Register Now' बटन पर टैप करें.
>> आरोग्य सेतु ऐप को ब्लूटूथ और जीपीएस डेटा की जरूरत पड़ेगी. ऐप को काम करने के लिए इसे Allow कर दें. आरोग्य सेतु कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए आपके मोबाइल नंबर, ब्लूटूथ और लोकेशन डेटा का इस्तेमाल करता है और पता लगाती है कि क्या कोई व्यक्ति COVID-19 जोखिम के करीब है या नहीं.
>>अब अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करें और OTP के ज़रिए उसे वेरिफाई करें.
>>ऐप ग्रीन और येलो कलर के कोड में आपके जोखिम के स्तर को दिखाता है. ये भी सुझाव देता है कि आपको क्या करना चाहिए. अगर आपको ग्रीन में दिखाया जाता है और बताया जाता है कि 'आप सुरक्षित हैं' तो कोई खतरा नहीं है.
अगर आपको येलो कलर में दिखाया जाता है और टेक्स्ट बताता है कि 'आपको बहुत जोखिम है' तो आपको हेल्पलाइन में संपर्क करना चाहिए. ऐप में एक चैटबॉट शामिल है जो कोरोनो वायरस पर आपके मूल प्रश्नों का जवाब देता है और यह निर्धारित करता है कि आपमें लक्षण हैं या नहीं. यह भारत में प्रत्येक राज्य का हेल्पलाइन नंबर भी देता है.
0 Comments