सलमान खान ने पुलिसकर्मियों के लिए किया ये खास काम, खुश होकर महाराष्ट्र सीएम ने दिया धन्यवाद
बॉलीवुड के भाइजान सलमान खान अपनी दरियादिली के कारण हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। लॉकडाउन के कारण परेशानी झेल रहे लोगों की मदद करने के लिए सलमान कई तरह के काम कर चुके हैं। कोरोना के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो गई है। ऐसे में सरकार के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी जमकर मदद कर रहे हैं।
सलमान खान की बात करें तो वह लगातार लोगों की अलग-अलग तरीके से मदद करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में जरुरतमंदों के लिए एक बार फिर से सलमान खान आगे आए हैं और अपनी दरियादिली दिखाई है। वहीं सलमान ने लॉकडाउन के दौरान अपना नया बिजनेस भी शुरू कर दिया है।
सलमान खान ने फिटनेस इक्विपमेंट, जिम और साइकिल ब्रांड के बाद अपना पर्सनल ग्रुमिंग केयर ब्रांड फ्रेश (एफआरएसएच) लॉन्च किया है। सलमान ने 24 मई की देर रात सोशल मीडिया पर अपने नए सौंदर्य और पर्सनल केयर ब्रांड FRSH के लॉन्च की घोषणा किया था। अब अपने इस नए ब्रांड की शुरुआत एक्टर ने कोरोना वारियर्स से दी है।
Thank you for providing 1Lakh Hand Sanitizers to our
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra)
एक्टर ने 1 लाथ सैनेटाइजर दान दिए हैं। जिसकी काफी तारीफ हो रही है।सलमान ने अपने इस नए ब्रैंड के 1 लाख हैंड सैनिटाइजर मुंबई पुलिस विभाग (Mumbai Police) में दान किया था। उनकी इस मदद को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने ट्विटर पर उनका धन्यवाद किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर लिखा, "धन्यवाद सलमान खान, आपने मुंबई पुलिस को 1 लाख सैनिटाइजर का दान दिया, कोरोना के खिलाफ जंग।
बता दें कि अपने ब्रांड के बारें में जानकारी खुद सलमान खान ने ही ट्विटर पर दी थी।सलमान खान ने अपने ट्वीट में लिखा है था कि मैं अपना नया ग्रूमिंग और पर्सनल केयर ब्रांड FRSH लॉन्च कर रहा हूं, यह है आपका, मेरा, हम सबका ब्रांड जो लाएगा आप तक बेहतरीन प्रोडक्ट्स, सेनेटाइजर्स आ चुके हैं, जो मिलेंगे आपको यहां...तो ट्राई करो।
0 Comments