विराट कोहली की चैट में घुसे शख्स ने पूछा- ये नेपाली कौन? जमकर हुआ विवाद



टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के साथ इंस्टाग्राम चैट पर बातचीत की थी जिसमें कोहली ने अपने करियर और जीवन से जुड़े कई किस्से सुनाए.




इस लाइव चैट के दौरान हालांकि एक विवाद भी पैदा हो गया. दरअसल, विराट कोहली और सुनील छेत्री की इस लाइव चैट में फुटबॉल टीम के कप्तान छेत्री पर 'नस्लवादी' कमेंट किया गया.




लाइव चैट के बीच में एक यूजर ने सुनील छेत्री पर कमेंट करते हुए लिखा, 'यह नेपाली कौन है?' इस तरह उस फैन ने सुनील छेत्री पर निशाना साधा है जो पूर्वोत्तर भारत से हैं.




इस यूजर के कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का काफी गुस्सा देखने को मिला. अभिनव नाम के एक यूजर ने लिखा, 'भारतीय फुटबॉल कप्तान को नेपाली कहा जा रहा है, जिससे नॉर्थ ईस्ट के लोगों की स्थिति की कल्पना की जा सकती है. छेत्री को ना जानने वाले लोग फिर भी ठीक हैं, लेकिन समाज में उनके प्रति चिंकी, नेपाली जैसे शब्द शर्मनाक हैं.'




बता दें कि सुनील छेत्री के नाम 72 गोल का रिकॉर्ड है. इंटरनेशनल मैचों में मौजूदा फुटबॉलरों में छेत्री सबसे ज्यादा गोल दागने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं.




पहले नंबर पर इस समय पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो हैं. रोनाल्डो ने अबतक अपने इंटरनेशनल करियर में 99 गोल किए हैं. सुनील छेत्री के पिता इंडियन आर्मी की तरफ से फुटबॉल खेलते थे. छेत्री का जन्‍म सिकंदराबाद में हुआ था.


Post a Comment

0 Comments