दरभंगाः कोरोना महामारी और इसके कारण लगाए लॉकडाउन ने भारत के जनमानस में बसी जिजीविषा को एक बार फिर उजागर किया है. हालांकि यह विडंबना ही है कि जिन शहरों को मजदूरों ने बनाया, बसाया, आपत्ति के समय उन्हें ही वहां से बेदखल होना पड़ा. सड़क पर पैदल चलते मजबूर मजदूरों के बीच दरभंगा की ज्योति ने जो हिम्मत दिखाई है, उसके कारण वह सुर्खियों में बनी हुई है. ज्योति अपने पिता को साइकिल पर बैठाकर गुरुग्राम से दरभंगा ले गई थी. ज्योति कि इस हिम्मत को फिल्मी पर्दे पर लाने की कवायद हो रही है.
फिल्म बनाने के लिए किया करार
हरियाणा के गुरुग्राम से अपने पिता को साइकिल पर बैठाकर दरभंगा लाने वाली ज्योति पर अब जल्द ही फिल्म बनेगी. फिल्म निर्माता सह निदेशक विनोद कापड़ी ने ज्योति और उसके पिता मोहन पासवान से फोन पर बात की. ज्योति और उसके पिता की सहमति के बाद फिल्म और वेब सीरीज बनाने वाली एक कंपनी से इसके लिए करार भी हो गया है. ज्योति के पिता मोहन पासवान ने कंपनी के एग्रीमेंट पर साइन भी कर दिए हैं.
खुश है परिवार
फिल्म का ऑफर मिलने के बाद पूरे परिवार में ख़ुशी देखने को मिली. ज्योति के पिता ने कहा कि यह अच्छी बात है ज्योति की कहानी पर फिल्म बनाकर दिखाई जाएगी. इससे उन्हें गर्व महसूस हो रहा है. साथ ही लोगों से यह भी कहा कि बेटा बेटी में कोई फर्क न करें. आज उनकी पहचान और नाम बेटी के कारण ही हुआ है.
BFPL के प्रवक्ता ने दी जानकारी
BFPL के प्रवक्ता महेंद्र सिंह ने इस बारे में दिल्ली में प्रेस रिलीज जारी किया. उन्होंने बताया कि ज्योति की कहानी चुनौतियों से भरी है. एक मज़दूर की संघर्ष कथा बहुत ही प्रेरक है. इस संबंध में ज्योति के पिता मोहन पासवान ने बुधवार को विनोद कापड़ी की कंपनी के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करके फ़िल्म और वेब सीरीज बनाने की सहमति दे दी है. जिसके तहत ज्योति पर बनने वाली फ़िल्म के सर्वाधिकार विनोद कापड़ी को दे दिए गए हैं.
इस बारे में फ़िल्मकार विनोद कापड़ी ने बताया कि वो जानते हैं कि ये यात्राएं कितनी ख़तरनाक होती हैं, जिस पर उनकी डॉक्यूमेंट्री जल्द ही आने वाली है. लेकिन ज्योति की कहानी को वो अलग तरह से पेश करना चाहेंगे क्योंकि इसमें संघर्ष पिता और पुत्री का है. कहानी को विस्तार से समझने के लिए विनोद कापड़ी जल्द ही दरभंगा आकर ज्योति और मोहन पासवान से भी मिलेंगे.
0 Comments