कोरोना वायरस की वजह से इन दिनों देश को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी इस महामारी से परेशान है। ऐसे में अधिक से अधिक लोग इस संकट की घडी में मदद के लिए आगे आ रहे है। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने सीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ बीएमसी में तीन करोड़ रुपए डोनेट किए हैं देश को कोरोनावायरस से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए पैसे डोनेट करने वाले अक्षय कुमार अपने परिवार को लेकर बेहद सतर्क है खबरों के मुताबिक मुंबई से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को अक्षय कुमार ने पूरा अपने नाम पर बुक कर लिया। दरअसल अक्षय कुमार ने अपनी बहन अलका भाटिया और बच्चों को मुंबई से दिल्ली भेजने के लिए एक पूरी फ्लाइट को बुक किया है।
अपनी बहन और भांजे को करोड़ों के संक्रमण से बचाने के लिए अक्षय कुमार का यह कदम बेहद सराहनीय हैं। अक्षय कोरोना वायरस लॉक डाउन के चलते बेरोजगार लोगों की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाएं हैं।
0 Comments