इस स्कूल में पढ़ते हैं बॉलीवुड के सितारों के बच्चे पहली क्लास की फीस जानकर उड़ जाएंगे होश !



इस स्कूल का नाम धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल है और इस स्कूल को मुकेश अम्बानी एवं उनकी पत्नी नीता अंबानी ने बनाया है।




यह स्कूल LKG से लेकर 10वीं क्लास तक्क के बच्चो के लिए है ये स्कूल बांद्रा ईस्ट के BKC कॉम्लेक्स में है।




ये स्कूल 7 फ्लोर तक बनी हुई है इस स्कूल में बहुत अधिक सुविधाएं है हर क्लास रूम एयरकंडिशन्ड है।




इस स्कूल में कंप्यूटर और साइंस लैब और लाइब्रेरी बनी हुई है इस स्कूल की लाइब्रेरी में 38200 किताबों का संग्रह है।




फीस की बात करे तो LKG से लेकर 7वीं क्लास तक के बच्चो की फीस 1 लाख 70 हजार रूपये है वही 8वीं से 10वीं (ICSE बोर्ड) क्लास तक के बच्चो की फीस 1 लाख 85 हजार रूपये है।




वही 8वीं से 10वीं (IGCSE बोर्ड) वाले बच्चो की फीस 4 लाख 48 हजार रुपये है और बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों के ज्यादातर बच्चे इसी स्कूल में ही आते है।


Post a Comment

0 Comments