दिल्ली में दादी मां के नुस्खे से कोरोना को मात दे रही पुलिस, नियमित सेवन से मिल रही राहत

 कोरोना के संक्रमण से पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए अब दादी मां के नुस्खों को अपनाया जा रहा है। इसके तहत रंजीत नगर थाने के पुलिसकर्मी आयुर्वेदिक काढ़ा और नीम हर्बल चाय को कोरोना से लड़ने का हथियार बना रहे हैं। इन दोनों के नियमित सेवन से पुलिसकर्मियों के इम्यून सिस्टम को मजबूत किया जा रहा है।

यही वजह है कि 13 बार जांच कराए जाने के बाद भी इस थाने से अब तक कोई भी पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित नहीं पाया गया है। डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि यह देखा गया है कि कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को कोरोना से संक्रमण का चपेट में आने का खतरा अधिक है। पुलिस कर्मियों के इम्यून सिस्टम को बेहतर करने के लिए रंजीत नगर पुलिस थाने में आयुर्वेदिक काढ़ा नियमित रूप से दिया जा रहा है।

दादी के नुस्खे से 'हर्बल नीम चाय' तैयार

इसके अलावा दादी के नुस्खे से 'हर्बल नीम चाय' तैयार की है। जिसमें गिलोय, काली मिर्च, सेंधा नमक, दाल चीनी, अदरक, पीपल और ताजी नीम पत्तियां को मिलाया जा रहा है। लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही 25 मार्च से रंजीत नगर थाने के पुलिसकर्मी 'नीम हर्बल चाय' का उपयोग कर रहे हैं। प्रतिदिन करीब 150 कप चाय थाने और पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मी और आगंतुकों को दी जाती हैं। इससे इम्यून सिस्टम मजबूत होने का ही सकारात्मक परिणाम है कि रंजीत नगर के पुलिस कर्मियों की 13 जांच रिपोर्ट अब तक नकारात्मक आई हैं।

योग से निरोग हो रही पुलिस

कोरोना के खिलाफ जंग में सबसे अगली पंक्ति में खड़े होकर मुकाबला करने वाले दिल्ली पुलिस के जवानों का कोरोना संक्रमण की चपेट में आने का खतरा अधिक है। कोरोना से लड़ने और अपनी रोध प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए पुलिस कर्मियों को मानसिक और शारीरिक रूप से दुरुस्त बनाने के लिए अब योग का सहारा लिया जा रहा है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार से “पीएचक्यू कल्याण श्रृंखला'' नामक वेबिनार के रूप में नई पहल का उद्घाटन किया।

श्रृंखला में पहला सत्र योग और प्राणायाम पर आधारित था जो बृहस्पतिवार शाम साढ़े चार बजे से साढ़े पांच बजे तक आयोजित किया गया। इस वेबिनार को योग विशेषज्ञ डॉ. सुरक्षित गोस्वामी ने संबोधित किया। वेबिनार में लगभग एक हजार पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। पहले से ही योग का अभ्यास करने वाले बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को अपनी तकनीकों को सीखने और सुधारने का एक और अवसर मिला।

दिल्ली पुलिस सभी पुलिस कर्मियों को अलग-अलग जिलों और इकाइयों में योग का अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। यह निर्णय लिया गया है कि यह वेबिनार श्रृंखला साप्ताहिक आधार पर पुलिस कर्मियों से संबंधित चल रहे मुद्दों और उनके समग्र क्षमता निर्माण से संबंधित होगी। वहीं, नई दिल्ली जिला पुलिस ने सुबह 8 बजे से 9 बजे तक संसद मार्ग पुलिस स्टेशन के परिसर में एक योग प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया। इनफिनिट ग्रुप आइएचएस के तीन प्रशिक्षकों ने पुलिसकर्मियों को योग करना और इसके लाभ के बारे में जानकारी दी। इसमें 102 पुलिसकर्मी शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments