जानिए आखिर पाताल लोक वेब सीरीज में ऐसा क्या था, जिसके बाद बीजेपी नेता ने विराट को दी तलाक लेने की सलाह



भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Actress) भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए एक आइडल कपल (Idol Couple) है। लेकिन मीडिया खबरों के अनुसार बीजेपी एमएलए नन्द किशोर गुर्जर ने विराट कोहली को विवादित सलाह दे डाली, उन्होंने कोहली को अनुष्का शर्मा से तलाक लेने की सलाह दे दी।


दरअसल ये विवाद उठा अनुष्का शर्मा द्वारा प्रोडूस की गई वेब सीरीज पाताल लोक (Patal Lok Web Series) को लेकर। यूपी के एक MLA नन्द किशोर ने पाताल लोक वेब सीरीज को लेकर कहा कि अनुष्का ने राष्ट्र द्रोह का कार्य किया है। बीजेपी एमएलए ने इसके लिए अनुष्का शर्मा पर केस दर्ज करने की मांग की है।


विराट कोहली को दी तलाक की सलाह


भाजपा विधायक ने कहा कि विराट कोहली देशभक्त हैं, इसलिए उन्हें अनुष्का को तलाक दे देना चाहिए। विराट कोहली इस मामले में सम्मिलित नहीं होंगे, और उन्हें कुछ पता नहीं होगा। हालांकि विराट कोहली ने इस वेबसीरीज को लेकर पहले ही कह दिया था कि उन्हें ये बहुत पसंद आई, और उन्होंने पाताल लोक वेब सीरीज के सभी एपिसोड देख लिए हैं।


जानिए कहां से पैदा हुआ विवाद


इस वेब सीरीज में गाजियाबाद से राज्यसभा एमपी अनिल अग्रवाल से बगैर इजाजत लिए उनकी फोटो का प्रयोग इस सीरीज में किया गया है। इस सीरीज के कंटेंट पर भी विवाद है, और उसके लिए कंप्लेंट भी दर्ज करवाई गई है। वैसे यूजर्स की बात करें तो अमेजॉन प्राइम पर रिलीज की गई पाताल लोक वेब सीरीज बहुत ही पसंद की जा रही है, और बतौर प्रोडूसर अनुष्का शर्मा को इसके लिए तारीफें भी मिल रही है।


Post a Comment

0 Comments