विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान हैं और सचिन के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए भी नंबर 1 दावेदार हैं। उन्होंने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं और बतौर कप्तान अपनी जिम्मेदारियों को भी बखूभी निभाया है। विराट काफी लग्जुरियस लाइफ जीते हैं और ढेर सारा पैसा भी कमाते हैं।
आज हम आपको विराट कोहली की कुल संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं।
विराट कोहली की सैलरी
विराट एक ग्रेड ए खिलाड़ी है और बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंधों के अनुसार मोटी रकम कमाते है। उन्हें सालाना 190,000 (1.25 करोड़) मिलते हैं और एक टेस्ट मैच, एकदिवसीय मैच और एक टी 20 मैच खेलने के लिए क्रमशः 5 लाख, 3 लाख और 1.50 लाख रुपये मिलते हैं।
कुल मिलाकर विराट कोहली सालाना $ 2 मिलियन कमाता है। उनके वेतन में बोनस राशि के रूप में 5 करोड़ भी शामिल हैं। इसके अलावा वे कई ब्रांड का सपोर्ट भी करते हैं और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं।
वे कई ब्रांड का विज्ञापन देते हैं जिनके द्वारा उन्हें करोड़ों में कमाई होती है। इन ब्रांड्स में नाइक, पेप्सिको, टोयोटा, हेड एंड शोल्डर आदि शामिल है।
विराट कोहली की कुल संपत्ति
विराट कोहली की नेट वर्थ 688 करोड़ रु है। टी-20 में वे 2,00,000 रुपए लेते हैं। वे 28 करोड़ रुपए टैक्स के रूप में पे करते हैं।
विराट कोहली का घर
दिल्ली में विराट कोहली का एक शानदार घर है। यह विराट के लिए एक ड्रीम हाउस रहा है और इसे उन्होंने अपने अनुसार इंटीरियर डिजाइन करवाया है। विराट कोहली के पास कई प्रॉपर्टी हैं। हालांकि, वह दो घरों में रहते हैं जिनमे एक मुंबई और और दूसरा दिल्ली में है।
विराट कोहली की कारें
मर्सिडीज
ऑडी
बीएमडब्ल्यू वोक्सवैगन
रेनॉल्ट डस्टर
ऑडी 8
टोयोटा फॉर्च्यूनर
टोयोटा लिवा
0 Comments