रंगीले राजकोट के लोग कुछ नया और अनूठा करने के लिए चर्चित रहे हैं। कोरोना लॉकडाउन के दौरान यहां ऐसे वाकए सामने आए, जब बाहर के लोग दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए। इसी तरह अब यहां एक टैंपो वाले कोरोना के संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए खुद ही ऐसा जुगाड़ कर लिया, कि लोग दोगुना किराया भी देने को तैयार हैं। दरअसल, टैंपों में उसने दो यात्रियों के बैठने की जगह के बीच एक काठ की चद्दर लगा ली है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग मैंटेन हो जाती है। जब लोग उसके टैंपो में बैठते हैं तो एक-दूसरे को नहीं देख पाते, क्योंकि बीच में वो मोटी परत लगी हुई है।
auto driver change in three wheeler to save passenger from infection of covid-19
संवाददाता ने टैंपों के की तस्वीरें भेजीं। आप देख सकते हैं कि, टैंपो वाले ने क्या किया है। उस टैंपो वाले ने कहा कि, केन्द्र और राज्य सरकार ने समय रहते लॉकडाउन घोषित कर कोरोना के संक्रमण से देश को बचाने की शुरूआत की। हालांकि, इसी वजह से हमारे जैसे लोगों को दो महीने तक कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लेकिन वह जरूरी था, क्योंकि जान है तो जहान है। अभी भी संक्रमण का खतरा बना हुआ होने के कारण सोशल डिस्टेंस के लिए मैंने यह उपाय किया है। मेरे ऑटो में बैठने से पहले मैं लोगों को सेनेटाइजर से हाथ भी धुलवा रहा हूं।'
auto driver change in three wheeler to save passenger from infection of covid-19
उसने कहा कि, आमतौर पर ऑटो में 3 पैसेंजर बैठते है। मगर, अभी राज्य सरकार द्वारा सिर्फ दो व्यक्ति को बिठाने की मंजूरी दी गई है। ऐसे में मैंने अपने ऑटो में पैसेंजर के बैठने की जगह पार्टीशन लगाया है। ताकि, दोनों पैसेंजर को भी एक-दूसरे से संक्रमण होने का खतरा टाला जा सके। इसे देखकर कई लोग चौंक जाते हैं। कई मेरी प्रशंसा भी करते हैं। यात्री दोगुना किराया भी दे जाते हैं।
0 Comments