बॉलीवुड के लिए तैयार ऋतिक की कजिन, एक्टर ने लिखी स्पेशल पोस्ट



एक्टर ऋतिक रोशन ने अपने बेहतरीन लुक्स और कमाल की एक्टिंग से सभी का दिल जीता है. एक्टर ने अपने पिता राकेश रोशन के साथ भी कई बढ़िया फिल्में बनाई हैं. ऐसे में बॉलीवुड में रोशन परिवार का दबदबा देखने को मिलता है. अब ऐसी खबरे हैं कि ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना भी जल्द अपना बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं.




इस बीच भाई ऋतिक रोशन ने पश्मीना के लिए स्पेशल पोस्ट लिखी है. ऋतिक ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन की कई फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें देख ये ही कहा जा रहा है कि वो इस इंडस्ट्री में आने के लिए बिल्कुत तैयार हैं.




ऋतिक ने अपनी बहन पश्मीना की फोटोज को शेयर कर एक नोट लिखते हैं. वो अपनी बहन की तारीफ में कसीदें पढ़ते हैं और उन्हें मोटिवेट करने की कोशिश करते हैं. एक्टर ने एक लंबी पोस्ट के जरिए अपनी बहन के लिए कई बाते लिखी हैं.




ऋतिक लिखते हैं- तुम बहुत स्पेशल हो और एक अलग ही टैलेंट हो. तुम जहां भी जाती हो वहां उजाला करती हो. मुझे नहीं पता ये जादू तुम में कैसे हैं. लेकिन मैं भगवान का शुक्रगुजार करता हूं कि तुम हमारे परिवार में हो. आगे चल कर पूरी दुनिया भी तुम्हें बहुत लकी मानेगी.




ऋतिक ने अपनी बहन की वो खासियत भी बताई है जिसके चलते उन्हें लगता है कि वो एक बहुत अच्छी इंसान हैं. ऋतिक कहते हैं- तुम कभी भी किसी को जज नहीं करती, बल्कि हमेशा संवेदनशीलता दिखाती हो, यही तुम्हारी खासियत है. तुम फिल्में करो या ना करो लेकिन हमारे लिए एक स्टार हो. हम तुम्हें बहुत प्यार करते हैं.




ऋतिक रोशन ने अपनी बहन की गई फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में पश्मीना का लुक हर किसी को इंप्रेस कर रहा है. वो हर फोटो में अपनी अदाओं के जलवे बिखेर रही हैं.




ऐसे में पूरे रोशन परिवार को इंतजार है कि कब पश्मीना भी बड़े बर्दे पर अपना बड़ा डेब्यू करती हैं. इस समय तो ऋतिक द्वारा शेयर की गईं पश्मीना की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं.


Post a Comment

0 Comments