प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर रहे हैं। ये बैठक दोपहर तीन बजे से शुरू हो गई है।
बैठक में सभी मुख्यमंत्रियों की राय ली जा रही है। आइए जानते हैं पीएम की इस बैठक के प्रमुख बिंदु –
– बैठक में सबसे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने किया संबोधिन
– पीएम मोदी ने कहा कि राज्य मिलकर काम कर रहे हैं
– लॉकडाउन लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है
– कोरोना को कैसे काबू करें, इस पर चर्चा हुई
– लॉकडाउन चार के बाद क्या, इस पर चर्चा हुई
– जिंदगी कैसे पटरी पर लाई जाए, इस पर चर्चा हुई
– अर्थव्यवस्था को कैसे रफ्तार दी जाए, इस पर चर्चा हुई
– पीएम ने कहा कैबिनेट सचिव, राज्यों के सचिव से लगातार संपर्क में हैं
– बैठक का दो सेशन में हो रही है
– सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी, आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी से बात की
– इसके बाद पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल, असम, झारखंड, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली,तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब, महाराष्ट्र, हरियाणा, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पुदुचेरी, सिक्किम और बिहार के सीएम से बात करेंगे ।
0 Comments