कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन है. स्कूल-कॉलेज से लेकर ऑफिसेज तक सब बंद है. ऐसे में लोगों की सोशल मीडिया पर मौजूदगी बढ़ गई है. ट्विटर पर हर दिन नए-नए ट्रेंड देखने को मिलते हैं. कभी दो अलग-अलग विचारधाराओं वाले नेताओं के फैंस भिड़ जाते हैं तो कभी लोग किसी प्रोडक्ट या सरकार की योजनाओं की आलोचना करते दिखते हैं. लेकिन अभी हाल ही में एक अलग टॉपिक ट्विटर पर ट्रेंड होते देखा गया.
इस बार ट्विटर पर यूट्यूब और टिकटॉक के फैन दो गुटों में बंट गए. दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स ने टि्वटर पर यूट्यूब और टिकटॉक को बेहतर साबित करने के लिए मीम्स की बौछार कर दी.
आखिर सोशल मीडिया वॉरियर्स के बीच क्यों छिड़ गई जंग?
यूट्यूब और टिकटॉक के फैन के बीच पिछले कई दिनों से खींचतान चल रही है. यूट्यूब यूजर्स टिकटॉक इस्तेमाल करने वालों का मजाक बनाते हैं और टिकटॉक यूजर्स यूट्यूब वालों का. ये मजाक तब बढ़ गया जब टिकटॉक स्टार आमिर सिद्दीकी ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने यूट्यूब पर मजाक बनाने वालों को लपेटा. इसके बाद यूट्यूब वाले भी शांत नहीं बैठे.
यूट्यूब और टिकटॉक के फैन के बीच पिछले कई दिनों से खींचतान चल रही है. यूट्यूब यूजर्स टिकटॉक इस्तेमाल करने वालों का मजाक बनाते हैं और टिकटॉक यूजर्स यूट्यूब वालों का. ये मजाक तब बढ़ गया जब टिकटॉक स्टार आमिर सिद्दीकी ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने यूट्यूब पर मजाक बनाने वालों को लपेटा. इसके बाद यूट्यूब वाले भी शांत नहीं बैठे.
यूट्यूब पर कैरी मिनाटी नाम के अकाउंट से एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें टिकटॉक वालों की 'धज्जियां उड़ा दीं'. ये वीडियो वायरल हो गया. लाखों लोगों तक ये वीडियो पहुंच गया. खबर लिखे जाने तक कैरीमिनाटी के इस वीडियो को दो दिन में 43 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं करीब 4 करोड़ से ज्यादा लोगों ने उनके वीडियो को लाइक किया.
इसके बाद ये जंग ट्विटर पर शुरू हो गई. हजारों लोगों ने मीम्स शेयर कर एक-दूसरे पर अपनी भड़ास निकाली. नतीजा ये रहा कि ट्विटर की ट्रेंडिंग लिस्ट में टिकटॉक, यूट्यूब, स्कर्ट का बोलबाला चलता रहा.
0 Comments