लॉकडाउन के चौथे चरण से पहले ही राजस्थान सरकार ने दे दी ये बड़ी छूट, आज से ये दुकानें भी खुल सकेंगी

देश में लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होने से पहले ही राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने लोगों को बड़ी छूट दे दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद बुधवार रात गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य शासन सचिव राजीव स्वरूप द्वारा जारी आदेश के अनुसार राजस्थान में रेस्टोरेंट्स, भोजनालय, मिठाई की दुकानें होम डिलीवरी और केवल टेक अवे के लिए खोली जा सकेंगी। टेक अवे के तहत लोग खाना पैक करवाकर घर ले जा सकेंगे। 




राजीव स्वरूप द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रदेश में हार्डवेयर की प्लंबिंग, कारपेंटरी, पेंट इत्यादि की दुकानें, निर्माण सामग्री की दुकानें, एसी, कूलर, टीवी, इलेक्ट्रॉनिक, विद्युत संबंधी दुकानें, इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग की दुकानें और सेवाएं, वाहन विक्रय शोरूम भी अब खोले जा सकेंगे। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में सडक़ों पर सभी ढाबे खुल सकेंगे। 




इस दौरान सभी दुकानदारों को बिना मास्क पहने किसी ग्राहक को सामान नहींं बेचने, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने, निरंतर सैनेटाइजेशन व्यवस्था इत्यादि की पालना करनी होगी।  हालांकि कर्फ्यू वाले क्षेत्रों में अभी पहली की तरह ही पाबंदियां लागू रहेंगी। राजस्थान में बुधवार को 202 नए कोरोना मरीज मिले हैं। 


Post a Comment

0 Comments