नई दिल्ली: सलमान खान (Salman Khan) एक बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी हैं. लॉकडाउन के बीच आम आदमी से लेकर अपनी टीम में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों के लिए वो मदद के लिए आगे आए, लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि सलमान खान का गुस्सा भी काफी खतरनाक है. किसी के गलत व्यवहार और बोली पर वो जब बिफर जाते हैं तो सलमान खान को आसानी से मनाया नहीं जा सकता है. आप सोच रहे होंगे कि आखिर हम सलमान खान के गुस्से पर यूं अचानक क्यों बात कर रहे हैं, तो चलिए हम आपको उनके लेटेस्ट ट्वीट की जानकारी देते हैं जिसमें उन्होंने गलत अपवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
दरअसल, कुछ दिनों से ऐसी अफवाह आ रही है कि सलमान खान अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए कास्टिंग कर रहे हैं. इसके साथ ही ये भी खबर आने लगी कि सलमान खान फिल्म्स की तरफ से लोगों को कास्टिंग के लिए मैसेज आ रहे हैं. सलमान खान ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैं ये साफ करता हूं का ना ही मैं और ना ही सलमान खान फिल्म्स किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग कर रही है. हमने भविष्य में आने वाली अपने किसी भी फिल्म के लिए कोई कास्टिंग एजेंट हायर नहीं किया है. कृपया करके इस तरह के मैसेज और मेल पर भरोसा न करें. अगर गलत तरीके से कोई भी मेरे या सलमान खान फिल्म्स का इस्तेमाल करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'
Salman Khan
✔@BeingSalmanKhan
Mat karo rumours pe trust.... #staysafe @SKFilmsOfficial
सलमान खान के इस ट्वीट को देखकर लग रहा है कि इन झूठी अफवाहों से उनको कितना गुस्सा भड़का है. खैर अब तो इस तरह की अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं है जैसा कि सलमान खान के ट्वीट को देखकर लग रहा है.
आपको बता दें सलमान खान लॉकडाउन के चलते इन दिनों अपने पनवेल फॉर्म हाउस पर फंसे हुए हैं. इसी लॉकडाउन के बीच उनके दो गाने रिलीज हुए जो कि जमकर ट्यूब पर सुने जा रहे हैं. जैकलीन फर्नांडिस के साथ एक दिन पहले सलमान खान का रोमांटिक गाना 'तेरे बिना' रिलीज हुआ. इसके अलावा उनका गाना 'प्यार करोना' को भी फैंस ने काफी पसंद किया. ये दोनों ही गाने सलमान खान की आवाज में हैं.
0 Comments