गौतम गंभीर के पिता की लग्जरी कार चोरी, वारदात को लेकर डीसीपी सेंट्रल ने कही ये बात



   


पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर के पिता को उम्मीद है कि उनकी कार का पता दिल्ली पुलिस जल्द ही लगा लेगी.


नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के पिता की एसयूवी कार चोरी हो गई है. गुरुवार तड़के हुई इस वारदात के बाद दिल्ली के राजेंद्र नगर थाने में FIR दर्ज करा दी गई है. चूंकि ये मामला बीजेपी सांसद से जुड़ा हुआ है, लिहाजा जिला पुलिस ने कई टीमें गठित कर दी हैं. डीसीपी सेंट्रल के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की तलाश की जा रही है.

गौतम गंभीर अपने पिता के साथ ही रहते हैं. उनके पिता की कार चोरी होने का मतलब है कि चोरों को कानून का जरा भी खौफ नहीं है. सांसद के परिवार की सुरक्षा में भी चोरों ने सेंध लगा दी है. पुलिस को उम्मीद है कि वो जल्द ही वारदात को अंजाम देने वालों को सलाखों के पीछे भेज देगी. अब देखना होगा की सीसीटीवी खंघालने के बाद पुलिस को क्या जानकारियां हासिल होंगी.

Post a Comment

0 Comments