अगर ये आविष्कार दुनिया मे आ गये होते तो दुनिया की तस्वीर ही अलग होती

दुनिया मे कुछ ऐसे आविष्कार हुए जिसके आने से मानव जीवन का कायाकल्प ही हो जाती। लेकिन कुछ अज्ञानता और भ्रांतियों के वजह से आ नहीं सकी।




1.क्लाउड बस्टर




विल्हेम रीच ने 1953 में एक ऐसे यंत्र का परीक्षण किया था, जिससे कृत्रिम बारिश बिना प्रकृति को नुकसान पहुंचाये किया जा सकता था। लेकिन U.S. Department of Health and Human Services (HHS) के Food and Drug Administration(FDA) ने उनपर फ़्रॉड होने का आरोप लगाया और यंत्रो को नष्ट कर दिया।


2.फ्री एनर्जी टेक्नोलॉजी




1940 में विक्टर शाउबर्गर ने एक ऐसा टरबाइन बनाया था, जिसके मदद से बिना ईंधन जले हुए विमान को उड़ाया जा सकता था। लेकिन उन्हें दूसरे विश्व युद्ध के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया, 9 महीने के बंदी के दौरान सारे दस्तावेज जब्त कर लिया गया।


3.wardenclyffe tower




निकोला टेस्ला ने ऐसी तकनीक का आविष्कार किया था, जिसके द्वारा बिना तारों के ही एक जगह से दूसरे जगह तक आसानी से बिजली पहुँचायी जा सकती थी। लेकिन इस प्रोजेक्ट में जेपी मॉर्गन पैसा लगा रहे थे। जिन्होंने पैसा देने से मना कर दिया, क्योंकि इस आविष्कार से बिज़नेस को काफी नुकसान पहुंचता।


4.वाटर फ़्यूल्ड कार




इसे हाइड्रोजन फ़्यूल्ड भी कहा जाता है। स्टेनली मेयेर ने पानी से चलनेवाला कार के 9 मॉडल्स का पेटेंट करवाया था। लेकिन 21 मार्च 1988 में स्टेनली का एक रेस्टोरेंट में डिनर करते हुए अचानक मौत हो गयी। ऐसा कहा जाता है, कि एक तेल कंपनी ने खाने में जहर मिलवा दिया था।


5.क्रोनो विज़न टेक्नोलॉजी




फादर पेलेग्रिनो ने 1960 को एक ऐसा यंत्र का आविष्कार किया था, जिसके मदद से भूतकाल की घटनाओं को देखा जा सकता था। 1972 को इटली के एक मैगजीन में इसे प्रकाशित किया गया था। उन्होंने दावा किया था कि वे ईसा मसीह के मृत्यु को देखकर आये थे। 1972 के बाद इस मशीन को नष्ट कर दिया गया था।


Post a Comment

0 Comments