जमीन जायदाद और संपत्ति का विवाद वाकई बेहद जानलेवा होता है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दरिंदे बेटे ने अपने ही परिवार के 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद उसने अपने गुनाह को भी कबूल किया है.
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के पास के एक गांव गुदौली के बंथरा थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया. जहां, एक अजय नाम के शख्स ने अपने बेटे अवनीश के साथ मिलकर अपने परिवार के 6 सदस्यों को मार डाला.
बेटे ने किया रिश्तों का कत्ल
बंथरा थाना क्षेत्र में अजय ने अपनी मां और सगे भाई समेत परिवार के कई सदस्यों को मौत के घाट उतार डाला जिसके पीछे की वजह संपत्ति बताई जा रही है. बेरहम बेटे ने अपनी इस करतूत को अंजाम देने से पहले मां की ममता और उन्होंने इस बेरहम को कैसे 9 महीने पेट में पाला होगा ये तक नहीं सोचा.
हत्या की सूचना मिलने पर आलाधिकारियों के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वारदात की तफ्तीश में जुट गई. जानकारी के अनुसार 5 लोगों की डेड बॉडी मौके से मिली. लेकिन, हत्या कुल 6 लोगों की कई गई.
हत्या के बाद खुद पहुंच गया थाने
लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने जो जानकारी दी वो वाकई चौंका देने वाली थी. बताया जा रहा है कि अजय ने पिता को उन्नाव में मारा और बाकी परिवार के सदस्यों को गांव में मार डाला. हत्या के बाद वो खुद थाने में चला गया है. पूछताछ में ये बात निकलकर सामने आई कि अजय ने अपने बेटे अवनीश के साथ मिलकर अपने पिता और परिवार के अन्य 5 सदस्यों को मार डाला.
अजय पर सवार हो गया था सनक
पूछताछ में उन्होंने जुर्म को कबूलते हुए बूढ़े आदमी को गाली देते हुए कहा कि वो छोटी बहू पर बुरी नजर रखता था और जमीन बेचकर सारा हिस्सा उन्हें ही दे दिया. मुझे हिस्सा भी नहीं दिया. दोनों ने कहा कहा कि "मेरे ऊपर उस समय भूत सवार हो गया था."
पूछताछ में अजय और अवनीश दोनों लगातार अपने परिवार के सदस्यों को गालियां देते रहे. उन्होंने ये भी बताया कि इस हत्या में उन दोनों ने हथियार के तौर पर दरांती और तमंचे का इस्तेमाल किया.
दोनों हथियार पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. फोरेंसिक टीम, सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. पूछताछ चल रही है, लेकिन इस वारदात के बाद इस घोर कलयुग में किसी भी इंसान का रिश्तों से भरोसा उठ जाएगा.
0 Comments