इस तरह से जाने लड़की भी आपसे प्यार करती है या नहीं,ये है आसान ट्रिक !



जब कोई लड़का किसी लड़की की तरफ आकर्षित होता है तो लड़की को इस बात का पता चल जाता है कि यह लड़का उसकी तरफ आकर्षित है लेकिन लड़कों को कभी ऐसा पता नहीं चलता कि यह लड़की उसकी तरफ आकर्षित है उसे समझने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।




लंबे समय तक आपकी आँखों में झांकना आँखों से मुस्कराना, कुछ ऐसा करना जिसे आप नोटिस करो बेवजह मामूली चीजों में दिलचस्पी दिखाना और आपके उसके बिलकुल करीब होने पर बेवजह निगाहें झुकाकर रखना, आपके इतने आसपास रहना कि आप चाहो तो उसे छू सको।




बातचीत के या आप दोनों के आसपास रहने के दौरान टच की परवाह न करना जैसे की बेध्यानी में टचिंग हो गयी हो,बेशक उसका ध्यान कहीं और हो लेकिन इस पोजीशन में बैठना कि उसके पांव आपकी निगाहों के ठीक सामने हों।




अपनी लाइफ की उन कमियों को बताना जो उसके अनुसार उसकी लाइफ में नहीं होनी चहिये थी,अपनी पर्सनल बातें आपसे शेयर करना,आपकी तारीफ करना यदि कोई भी लड़की इन तरीकों से आपके साथ रह रही है तो वह मन ही मन आपसे जरूर प्यार करती है।


Post a Comment

0 Comments