जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही लड़कियों के दिमाग में चलती है ये बाते


हर किसी इंसान के लिए उम्र के हर किसी पड़ाव पर कुछ सीमाएं होती है। और उस समय इंसान की सोच भी थोड़ी गहरी होने लगती है। जिस तरह हर कुंवारी लड़की के मन में अपनी शादी से जुडी कई इच्छाए होती है। साथ ही उसके दिल में कई सारी अनोखी बातें चलती रहती है।तो आज हम आपको बताते है कीकुँवारी लड़कियां सोचती है ये बातें.....

1. कुंवारी लड़कियों के दिल में हमेशा ये बात आती है की वह कभी किसी स्पेशल के लिए कुछ पकाये और फिर उसे अपने हाथो से खिलाये।

2. लड़कियों हमेशा खाना खाते वक़्त किसी ख़ास के साथ बैठ कर खाना खाने के बारे में सोचती है।

3. भले ही कुंवारी लड़की के पास दुनिया भर की ख़ुशी हो लेकिन उसके जीवन को पूरा एक साथी ही कर सकता है। जिसकी तलाश हर लड़की को होती है।

4. कुंवारी लड़कियां अक्सर किसी के सामने अपने बचपन का प्रदर्शन करना चाहती है। अमूमन लड़कियां ऐसा अपने पार्टनर के सामने ही करती है।

5. कुंवारी लड़कियां ये सोचती है की कोई तो ऐसा हो जो मुसीबत के वक़्त मेरे साथ मेरे साथ खड़ा रह सके।

Post a Comment

0 Comments