उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टीम-11 के साथ मीटिंग की. सीएम योगी ने मीटिंग में मजदूरों की सुरक्षित वापसी के साथ ही लेबर रिफॉर्म कानून के जरिए गांवों व कस्बों में ही रोजगार देने की योजना बनाई. साथ ही बाहर से आए 20 लाख प्रवासी मजदूरों में तेजी से स्किलिंग डाटा तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
सीएम योगी ने कहा, अब तक 8 लाख मजदूर उत्तर प्रदेश पहुंच चुके हैं. पिछले तीन दिनों में 80 ट्रेनों से करीब सवा लाख मजदूर यूपी पहुंच चुके हैं. 35 ट्रेनें आज मजदूरों को लेकर यूपी पहुंच रही हैं. प्रतिदिन 35 से 40 ट्रेनों से मजदूर यूपी पहुंचेंगे.
सीएम योगी ने सभी की सुरक्षित व सम्मानजनक वापसी के साथ ही पूरी मदद के दिए निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सीएम ने कहा, विदेशों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को भी आज शारजाह से लेकर लखनऊ पहली फ्लाइट पहुंचेगी. इसमें यूपी के विभिन्न क्षेत्रों के वे कामगार और श्रमिक मौजूद हैं जो रोजगार के लिए खाड़ी देश गए थे.
योगी सरकार सभी प्रवासी श्रमिकों और कामगारों को सरकारी क्वारनटीन सेंटरों में स्वास्थ्य जांच के पश्चात राशन पैकेट व भरण पोषण भत्ता देकर होम क्वारनटीन में भेज रही है.
सीएम योगी ने बताए-
- आनंद बिहार बस स्टेशन पर बसें भेजकर अपने कामगारो व श्रमिकों की सम्मानजनक वापसी के लिए सबसे पहले यूपी सरकार आगे आई थी.
- क्वारनटीन पीरियड पूरा होते ही सरकार उनके रोजगार और नौकरी की व्यवस्था कर रही है.
- मनरेगा, ईंट भट्ठों के अलावा चीनी मिलों और एमएसएमई सेक्टरों में रोजगार दिया जा रहा है.
- जिनमें बीमारी के थोड़े भी लक्षण हैं उन्हें कोविड अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा जा रहा है.
- कल राजस्थान से 9,000 प्रवासी कामगारों व श्रमिकों को लाया गया.
- हरियाणा से 3,000 प्रवासी कामगार व श्रमिक राज्य परिवहन निगम की बसों से आ रहे हैं.
- सबको रोजगार देने के लिए लेबर रिफार्म कानून ला रहे हैं.
- लेबर रिफार्म से मजदूरों और कामगारों को बड़ा फायदा होगा, रोजगार सृजन की व्यापक संभावनाएं बढेंगी, तेजी से यूपी की अर्थव्यवस्था भी दौड़ेगी.
- लेबर रिफार्म में हर श्रमिक को रोजगार के साथ ही न्यूनतम 15 हजार रुपये वेतन की गारंटी, उसके काम के घंटों की गारंटी, सुरक्षा की गारंटी.
- महिला कामगारों के लिए महिला सुरक्षा कानून के तहत सुरक्षा की गारंटी.
- नई इकाइयों के साथ ही पुरानी इकाइयों में भी नई भर्तियों में लेबर रिफार्म कानून लागू होगा.
- रेडिमेड गार्मेंट के कारोबार के साथ ही साथ इत्र, धूप बत्ती, अगरबत्ती, एग्री प्रोडक्ट्स, फूड पैकेजिंग और गौ आधारित कृषि के उत्पादों, फूल आधारित उत्पादों, कंपोस्ट खाद आदि के कारोबार पर रणनीति बनाने में यूपी सरकार जुटी.
- श्रमिकों के साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से भी रोजगार पैदा करने की रणनीति.
- यूपी सरकार रेडीमेड गार्मेंट के साथ ही तमाम उद्योगों का हब बनाने पर फोकस.
- चीन के बड़े उद्यमों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश को बांग्लादेश, वियतनाम जैसे देशों की तुलना में बेहतर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों का बड़ा हब बनाने में जुटी यूपी सरकार.
0 Comments