जर्मनी के कई शहरों में लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद दोबारा लॉकडाउन लागू करना पड़ा है. लॉकडाउन में छूट दिए जाने के कुछ ही दिन बाद यहां कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी.
जर्मनी के राज्यों ने तय किया है कि अगर 7 दिन में प्रति एक लाख व्यक्ति पर नए पॉजिटिव केस की संख्या 50 से अधिक होती है तो दोबारा लॉकडाउन लागू कर दिया जाएगा. जर्मनी के तीन राज्यों में लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद 7 दिन में तय सीमा से अधिक नए केस सामने आ गए.
पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ने के बाद संबधित शहरों में रेस्तरां, टूरिस्ट स्पॉट और फिटनेस स्टूडियो खोलने का फैसला स्थगित कर दिया गया. जर्मनी में 16 राज्य हैं. यहां राज्यों को अधिकार दिया गया है वे लॉकडाउन के नियमों में छूट दे सकते हैं.
जर्मनी के सभी राज्य इस पर सहमत हो गए थे कि 7 दिन में एक लाख की आबादी पर 50 नए केस सामने आने पर लॉकडाउन दोबारा लागू कर दिया जाएगा. जर्मनी में सबसे अधिक आबादी वाले राज्य नॉर्थ रिने वेस्टफलिया के एक मीट सप्लाई सेंटर में अचानक 150 स्टाफ संक्रमित पाए गए. सरकार ने अब कहा है कि राज्य के सभी मीट प्रोसेसिंग प्लांट में स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया जाएगा.
जर्मनी में अब तक कोरोना वायरस से एक लाख 70 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 7500 से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
0 Comments