दिल्ली: नशे में धुत मकान मालिक ने मारा ऐसा थप्पड़, कि निकल गई किराएदार की जान



उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में शराब के नशे में धुत मकान मालिक ने अपने किराएदार को ऐसा थप्पड़ मारा कि उसकी मौत हो गई। दरअसल, मृतक की पत्नी ने घर में 100 वॉट का बल्ब जलाया था। इसका विरोध करते हुए आरोपी मकान मालिक ने किराएदार को थप्पड़ मार दिया।  

थप्पड़ लगने से जगदीश(35) सोफे पर गिर पड़ा और उसके सिर में चोट लग गई। पीड़ित को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों ने बताया कि सिर में चोट लगने की वजह से जगदीश की मौत हुई है।  

हर्ष विहार थाना पुलिस ने जगदीश की पत्नी वर्षा के बयान पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी मकान मालिक अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस परिजनों के बयान भी ले रही है। 

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से गांव नंगला, पदमा, अलीगढ़ का रहने वाला जगदीश परिवार के साथ गली नंबर तीन में किराए के मकान में रहता था। परिवार में पत्नी वर्षा और आठ साल की एक बेटी तनू है। जगदीश किराए पर ई-रिक्शा चलाता था।  

गुरुवार शाम पत्नी वर्षा करीब सात बजे पहली मंजिल स्थित अपने मकान में 100 वॉट का बल्ब जलाकर खाना बना रही थी। वहीं पास में जगदीश सो रहा था। इसी दौरान शराब के नशे में धुत मकान मालिक अमित ऊपर से उतरता हुआ नीचे आया। उसने वर्षा को ज्यादा वॉट का बल्ब जलाने पर बुरी तरह डांटा।  
 

बाद में आरोपी ने कम वॉट का बल्ब लगा दिया और अपनी मंजिल पर चला गया। वहां आरोपी जोर-जोर से शोर मचाकर वर्षा को डांटने लगा। जगदीश की आंख खुली तो वह ऊपर खड़े अमित से बातचीत करने चला गया। आरोप है कि उसी दौरान अमित ने जगदीश को जोरदार थप्पड़ मार दिया।  

थप्पड़ लगते ही जगदीश सिर के बल सोफे पर गिर गया। उसके सिर में सोफे की लकड़ी से चोट लग गई और वह बेहोश हो गया। वर्षा अपने पति को किसी तरह जीटीबी अस्पताल ले गई, जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शनिवार को जगदीश के शव का पोस्टमार्टम कराया।  

Post a Comment

0 Comments