मैदान पर वापसी करते ही कोहली तोड़ेंगे सचिन के तीन बड़े रिकाॅर्ड

Virat Kohli


नई दिल्ली। क्रिकेट फिर शुरू हो और खिलाड़ी मैदान पर चाैकों-छक्कों की बरसात करें, यह देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कोरोना वायरस के कहर के कारण खेल ठप पड़ा हुआ है। लेकिन अब उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि क्रिकेट दोबारा शुरू हो सकता है लेकिन स्टेडियम में बिना दर्शकों के। खैर, क्रिकेट शुरू होता है तो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के निशाने पर सचिन तेंदुलकर के तीन बड़े रिकाॅर्ड रहने वाले हैं। क्या हैं वो रिकाॅर्ड आइए जानें-

इयान बिशप चुनी दशक की वनडे XI टीम, भारत के 3 बल्लेबाजों को दी जगह

आस्ट्रेलियाई धरती पर शतकों का रिकाॅर्ड

इस साल के अंत में भारत को आस्ट्रेलिया के साथ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। अगर सीरीज होती है तो यहां कोहली के पास इतिहास रचने का माैका है। यह माैका है कंगारूओं की धरती पर टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक व रन बनाने का।सचिन और कोहली ने अभी आस्ट्रेलियाई धरती पर अभी तक 6-6 शतक लगाए हैं। तेंदुलकर के नाम पर इस देश में 20 मैचों की 38 पारियों में 1809 रन दर्ज हैं जबकि कोहली ने 12 टेस्ट की 23 पारियों में 1274 रन बनाए हैं। कोहली इस तरह से सचिन से 535 रन पीछे हैं।

घरेलू मैदान पर सर्वाधिक शतक

कोहली अब घरेलू मैदान पर सर्वाधिक शतक लगाने के बेहद करीब हैं। वह सचिन को पछाड़ यह उपलब्धि हासिल करेंगे। सचिन ने वनडे में अभी तक घरेलू मैदान पर 20 शतक लगाए हैं तो वहीं कोहली 19 शतक लगा चुके हैं। जैसे ही कोहली 2 शतक लगाएंगे तो कोहली घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सबसे आगे आ जाएंगे।

सचिन का ये रिकाॅर्ड भी खतरे में

इनके अलावा कोहली के पास सचिन का सबसे कम पारियों में वनडे में 12 हजार रन का रिकाॅर्ड तोड़ने का भी सुनहरा माैका है। सचिन ने 300 पारियों में जबकि ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 314 पारियों में 12 हजार रन पूरे किए थे। वहीं कोहली ने अभी तक 248 मैचों की 239 पारियों में 11,837 रन बनाए हैं और वह 12 हजार के आंकड़े से केवल 133 रन पीछे हैं। बता दें कि कि वनडे में सबसे कम पारियों में 8000, 9000, 10000 और 11000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली नाम पर है। उन्होंने 10000 और 11000 रन के मामले में तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था।

Post a Comment

0 Comments