लॉकडाउन में एक शख्स का धंधा हो गया था चौपट, ऐसी पलटी किस्मत कि रातोंरात बन बैठा अरबपति



नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) की वजह दुनियाभर के लोगों का काम ठप पड़ा है। ऐसे में कई लोगों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। ऐसा ही कुछ ब्रिटेन के ग्रेट मैनचेस्टर के रहने वाले रेयान होयले नाम शख्स के साथ भी हुआ। लॉकडाउन की वजह इनका कारोबार भी पूरी तरह बंद हो चुका था।

इसलिए रेयान ( Reyan ) काफी दिनों से परेशान था। इसी बीच उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जो बेहद खुशनसीब लोगों के साथ होता है। जी हां रेयान की किस्मत ने कुछ ऐसी पलटी मारी कि एक बार तो उन्हें भी विश्वास नहीं हुआ कि जो उनके साथ हुआ क्या वाकई वो सच है।

लॉकडाउन में रेयान की 58 मिलियन पॉन्ड की लॉटरी लगी। लॉटरी में इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद नेशनल लॉटरी मिलेनियर्स रिच लिस्ट में उसकी रैंक 20 वीं हो गई है। यह लॉटरी जीतने के बाद अब वह हैरी पॉटर स्टार एमा वॉटसन से भी ज्यादा अमीर शख्सियत हो गए है।

हालांकि रेयान लॉकडाउन ( Lockdown ) होने की वजह से वह अपने मां-बाप के साथ इस खुशी को सेलिब्रेट नहीं कर सका। उसकी मां एक स्कूल में सफाईकर्मी का कर्मचारी है। लॉटरी में बेटे के इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद उसे उम्मीद है कि अब वह रिटायरमेंट ले लेगी।

Post a Comment

0 Comments