कैंटोनमेंट बोर्ड में क्लर्क, मजदूर, सफाईकर्मी और फायरमैन समेत कई पदों पर भर्तियां





रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले ऑफिस ऑफ दि कैंटोनमेंट बोर्ड, कसौली (हिमाचल प्रदेश) में क्लर्क, मजदूर, सफाईवाला, फायरमैन, बैरियर गार्ड समेत कई पदों पर 13 वैकेंसी निकली हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि पहले 15 मई थी जिसे अब बढ़ाकर 15 जुलाई कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार www.canttboardrecruit.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

पदों का ब्योरा 
मेडिकल ऑफिसर - 01
क्लर्क - 01
फायरमैन - 01
बैरियर गार्ड- 01
एक्स-रे टेक्नीशियन- 01
मजदूर - 01
वाल्वमैन - 01
सफाईवाला - 06

ऑनलाइन आवेदन व और अधिक जानकारी के लिए www.canttboardrecruit.org पर जाएं। 

Post a Comment

0 Comments