
UCIL Recruitment 2020 : 10वीं, 12वीं से लेकर साइंस से ग्रेजुएशन करने वालों तक के लिए सरकारी नौकरी का अवसर है। ये वैकेंसी केंद्र सरकार की कंपनी यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) में निकली है। आवेदन इस महीने 18 मई से शुरू हो चुके हैं. आप 22 जून आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले जान लें खास बातें-
पदों की जानकारी :
ग्रेजुएट ऑपरेशनल ट्रेनी (केमिकल) - 04 पद
माइनिंग मेट 'सी' - 52 पद
बॉयलर कम कंप्रेसर अटेंडेंट 'ए' - 03 पद
वाइंडिंग इंजन ड्राइवर 'बी' - 14 पद
ब्लास्टर 'बी' - 04 पद
अप्रेंटिस (माइनिंग मेट) - 53 पद
अप्रेंटिस (लैब असिस्टेंट) - 06 पद
कुल पदों की संख्या – 136
योग्यताएं :
अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं व उम्र सीमा भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। हालांकि 10वीं पास / 12वीं पास / साइंस से ग्रेजुएट (B.Sc) इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। किस पद के लिए क्या योग्यता है, इसकी जानकारी आगे दिए गए नोटिफिकेशन से ले सकते हैं।
22 जून है आखिरी तारीख
यूसीआईएल की इस वैकेंसी के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना है। ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 18 मई 2020 से हो चुकी है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 जून 2020 है।
आवेदन की फीस
सामान्य और ओबोसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। इस परीक्षा की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।
अधिकतम उम्र सीमा
पदों के अनुसार 25 साल, 30 साल, 32 साल और 35 साल निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
0 Comments