मध्य प्रदेश का भोपाल. यहां 21 मई को एक लड़की कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जिसके बाद उसके पूरे परिवार में हंगामा मच गया. क्योंकि इस लड़की की तीन दिन पहले यानी 18 मई को ही शादी हुई थी. फिलहाल शादी में शामिल हुए लोगों में 35 को क्वारंटीन कर दिया गया है. इन लोगों में दूल्हा भी है.
समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी भोपाल के जाटखेड़ी इलाके में हुई थी. बारात सतलापुर गांव से आई थी. सभी बाराती बस में सवार होकर आए थे. वैसे तो सरकार ने 25 लड़कीवाले और 25 लड़केवालों को शामिल होने की परमिशन दी थी. यानी कुल मिलाकर 50 लोगों को, लेकिन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इस शादी में अनुमति से ज्यादा लोग शामिल हुए थे.
उन्होंने कहा कि अब शादी-फंक्शन में बस से आने की परमिशन नहीं दी जाएगी. केवल निजी गाड़ियों से ही आया जा सकता है. ये भी कहा कि अगर परमिशन से ज्यादा लोग शादी में शामिल होते हैं, तो केस किया जाएगा.
मध्य प्रदेश में कितने मामले?
राज्य में अब तक 5500 से ज्यादा कन्फर्म मामले आ गए हैं. ढाई हज़ार से ज्यादा लोग रिकवर हो चुके हैं. वहीं 270 लोगों की मौत भी हो चुकी है. भोपाल की बात करें, तो 1,115 लोग पॉजिटिव आए हैं. इनमें से 40 की मौत हो चुकी है.
0 Comments