महेंद्र सिंह धोनी अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। मैदान पर बिना कुछ बोले विरोधी टीमों को कैसे जवाब देना है, यह धोनी से बेहतर कोई नहीं जान सकता। लेकिन जब उन्हें कई बार गुस्सा आता भी है तो फिर साथी खिलाड़ियों की भी नींद उड़ जाती है। पिछले साल हुए आईपीएल में भी धोनी को मैदान में जाकर अंपायर से भिड़ता हुए देखा गया था। अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सीजन-12 में खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने भी एक किस्सा शेयर किया है।
'धोनी हमेशा से मेरे बड़े आदर्श रहे हैं, उनको देखना मेरे लिए बहुत बड़ी सीख'
हुई थी ये बात
मोहित ने दिल्ली कैपिटल्स के इंस्टाग्राम पर लाइव होते हुए बताया कि कैसे धोनी उनपर गुस्सा हुए थे, जिसके बाद उन्हें रात को नींद भी नहीं आई थी। मोहित ने कहा, ''सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान धोनी ने मुझसे कहा कि तूझे अगला ओवर करना है। लेकिन अंत में धोनी ने अपना प्लान बदला और ईश्वर पांडे को अगला ओवर करने के लिए बुला लिया। जब धोनी ने अचानक से यह फैसला लिया उस वक्त मैं वहां मौजूद नहीं था। ऐसे में जब अगला ओवर आया तो मैंने देखा कि ईश्वर गेंदबाजी के लिए जा रहा है, तो मैंने उसे जल्दी से रोका और बोला कि, माही भाई ने मुझे गेंदबाजी के लिए कहा है।
आकिब जावेद का आरोप- मैच फिक्सिंग माफिया के तार भारत से जुड़े हैं
फिर धोनी ने लगाई डांट
इस गेंदबाज ने आगे कहा कि ऐसे में, मैं अगला ओवर करने के लिए तैयार हुआ और रनिंग जैसे की शुरू कि वैसे ही धोनी ने मुझे गेंदबाजी रोकने का इशारा किया। धोनी ने हाथ उठाकर मुझे कहा कि यह तुम क्या कर रहे हो। हालांकि अंपायर के कहने पर वह ओवर पूरा करना पड़ा, लेकिन उसी ओवर में मैंने पहली ही गेंद पर यूसुफ पठान को आउट किया, लेकिन धोनी मुझसे खुश नहीं थे। बाद में धोनी ने उन्हें और ईश्वर पांडे को डांट लगाई और बोले कि तुम दोनों गंवार के गंवार ही रहोगे, कुछ भी नहीं सीखाया जा सकता है।
सीएसके की ओर से खेलते हुए किया था डेब्यू
बता दें आईपीएल में में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से मोहित ने शानदार परफॉर्मेंस किया जिसके कारण ही उनका चयन भारतीय टीम में हो पाया था। साल 2013 में मोहित ने आईपीएल में सीएसके की ओर से खेलकर डेब्यू किया था और उसी सीजन में 20 विकेट झटके थे। आईपीएल 2015 तक मोहित सीएसके की टीम का हिस्सा रहे तो वहीं साल 2016 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में शामिल हुए। इसके बाद साल 2019 में एक बार फिर मोहित की वापसी चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में हुई और अब यह तेज गेंदबाज दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हुए हैं।
0 Comments