वो सिर्फ मेरी है और मेरी ही रहेगी उसे मेरे से कोई नहीं छीन सकता.. यह कहते हुए गीता कॉलोनी में दो किशोर एक प्रेमिका को लेकर ऐसे भिड़े की उनके बीच चाकू तक चल गए। एक किशाेर लहलूहान हो गया, जबकि दूसरा वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल हो अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल ने ऐसा खुलासा किया कि घायल के साथ ही पुलिस वालों के पैरों तले जमीन निकल गई। अस्पताल ने जब किशोर की मरहम पट्टी के बाद कोरोना का टेस्ट किया तो वह कोरोना पॉजिटिव आया।
जैसे ही मामले की सूचना जिला प्रशासन को मिली, घायल किशोर के परिवार के साथ ही उसकी प्रेमिका व उसके पूरे परिवार को घर में ही क्वारंटाइन कर दिया गया। इतना ही नहीं जिस वक्त प्रशासन की टीम उसकी प्रेमिका के घर पहुंची तो वहां बवाल खड़ा हो गया, परिजनों को धक्का लगा कि उनकी बेटी का प्रेमी भी है।
उसके चक्कर में दो किशोरों के बीच चाकू चल गए हैं। इसके बाद पुलिस की एक टीम आरोपित किशोर के घर पहुंची और किशोर समेत उसके पूरे परिवार को घर में ही क्वारंटाइन कर दिया। ताज्जुुब की बात यह है कि आरोपित किशोर चाकू मारते हुए बिल्कुल नहीं घबराया, लेकिन जब से उसे पता चला कि उसने जिस किशोर को चाकू मारा है उसे कोरोना है तब से ही उसके पसीने नहीं रूक रहे हैं।
इस आशिकी में सबसे ज्यादा नुकसान पुलिस वालों का हुआ है, चार पुलिसकर्मी घायल को अस्पताल लेकर गए थे। उन्हें भी विभाग ने 28 दिनों के लिए क्वारंटान कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार दोनों किशोर व उनकी प्रेेमिका एक ही इलाके में रहते हैं। और स्कूल में पढ़ते हैं। गत मंगलवार रात को दोनों किशोरों के बीच इस बात काे लेकर लड़ाई हुई थी कि वह किशोरी को अपनी अपनी बता रहे थे, बात बढ़ने पर उनके बीच चाकू चल गए। घायल युवक की कोरोना रिपोर्ट वीरवार को आई। पुलिस का कहना है कि आरोपित किशोर को उन्हाेंने हिरासत में लेकर घर में ही रखा हुआ है, क्वारंटाइन की अवधि पूरी होने पर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। यह दिल्ली का ऐसा मामला है कि जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है। एक झगड़े ने कोरोना मरीज की पुष्टि कर दी। घायल किशोर को कोरोना कैसे हुआ इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
0 Comments