वनडे मैचों के लिए पाकिस्तान ने चुना नया कप्तान, साथ ही जारी की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट


 कोरोना वायरस के कहर के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आखिरकार वनडे मैचों के लिए नया कप्तान चुन लिया है। पीसीबी ने मंगलवार को फैसला सुनाया कि अब बाबर आजम वनडे फाॅर्मेट की कप्तानी संभालेंगे। वह टी20 के कप्तान पहले से ही बन चुके थे। वहीं टेस्ट की कप्तानी अजहर अली को साैपी हुई है। 


मिस्बाह फैसले से हैं खुश

हेड कोच और मुख्य चनयकर्ता की भूमिका निभा रहे बाबर को वनडे का कप्तान बनाने पर खुश हैं। उन्होंने कहा, "मैं अजहर अली और बाबर आजम को कप्तानी एक्सटेंशन के लिए बधाई देता हूं।" उन्होंने कहा, "यह बिल्कुल सही फैसला है, क्योंकि इन खिलाड़ियों को अपने भविष्य को लेकर चीजें पता होनी चाहिए।" गाैर हो कि वनडे इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में बाबर आजम तीसरे पायदान पर हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा पहले और दूसरे पायदान पर काबिज हैं। 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप में बाबर आजम पाकिस्तान टीम की कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें वो टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

साथ में जारी की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट

इसके अलावा पाक बोर्ड ने क्रिकेटरों की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की। कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में तेज गेंदबाज नसीम शाह को जगह मिली है, जबकि मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज इसका हिस्सा नहीं हैं। पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने कहा, "चयनकर्ताओं ने मोहम्मद आमिर, हसन और वहाब रियाज को बाहर करने का फैसला मुश्किल था। हालांकि हसन ने चोट के कारण लगभग पूरा सीजन मिस किया था, इसके अलावा आमिर और वहाब ने वाइट-बॉल क्रिकेट में ध्यान देने का फैसला लिया। इसी वजह से यह सही फैसला था। खिलाड़ियों के पिछले 12 महीने में किए गए प्रदर्शन और आने वाले समय में टीम की जरूरत को देखते हुए इस लिस्ट को तैयार किया गया है।"

कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट इस प्रकार है:

कैटेगरी ए: अजहर अली, शाहीन अफरीदी और बाबर आजम ।

कैटेगरी बी: आबिद अली, असद शफीक, सरफराज अहमद, हारिस सोहेल, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, शान मसूद और यासिर शाह।

कैटेगरी सी: फखर जमान, इफ्तिकार अहमद, इमाद वसीम, इमाम उल हक, नसीम शाह, उस्मान शिनवारी।

एमर्जिंग प्लेयर्स कैटेगरी: मोहम्मद हसनेन, हारिस राउफ और हैदर अली।

Post a Comment

0 Comments