पब्लिक अगेंस्ट करप्शन संस्था ने लगाई हाईकोर्ट में गुहार
जयपुर।
पब्लिक अगेंस्ट करप्शन संस्था ने राजस्थान हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। जिसमें जुलाई माह में प्रस्तावित दसवीं व बारहवीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं को रद्द कर सभी को अगली कक्षा में क्रमोन्नत करने की गुहार की है।
संस्था के अधिवक्ता पूनमचंद भंडारी ने याचिका के साथ में केन्द्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस, सीबीएसई का परीक्षा टाईम टेबल व 20 मई को केन्द्रीय गृह सचिव द्वारा जारी आदेश पेश करते हुए कहा कि शर्तों के साथ पूरा करवाया जाना संभव नहीं है और देश में लगातार कोरोना संक्रमण फैल रहा है। परीक्षा के दौरान करीब पच्चीस लाख छात्र छात्राएं व करीब दो लाख टीचर्स स्टाफ परीक्षा केंद्रों पर एकत्रित होंगे। जहां सोश्यल डिस्टेंसिंग की पालना संभवन नहीं है और परीक्षा से पूर्व इतने छात्रों की जांच संभव नहीं है कि कौन पोजिटिव है और कौन निगेटिव है सभी कक्षा निरीक्षकों की जांच करना प्रश्न पत्रों को सेनेटाइज करना केन्द्रों को सेनेटाइज करना संभव नहीं है। इसलिए इस बार कोविड 19 के खतरे को देखते हुए केन्द्रीय बोर्ड और राजस्थान बोर्ड की दसवीं तथा बारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं को रद्द कर छात्र छात्राओं को अगली कक्षा में क्रमोन्नत किया जाना चाहिए। याचिका पर शुक्रवार या सोमवार को सुनवाई होने की संभावना है।
0 Comments