
पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अफसरों को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है. दोनों अधिकारी जासूसी में लिप्त पाए गए हैं.भारत ने उन्हें पर्सोना-नॉन ग्रेटा घोषित किया. दोनों को कल भारत छोड़ना है. पाकिस्तान के चार्ज डे अफेयर के समक्ष भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ पाकिस्तान के उच्चायोग के इन अधिकारियों की गतिविधियों के संबंध में विरोध दर्ज कराया गया है.
Source: aaj tak
0 Comments