DU Admissions Process May Begin From June 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने यूजी और पीजी कोर्सेस में एडमीशन प्रक्रिया प्रारंभ करने की संभावित तारीख घोषित कर दी है. विश्वस्त सूत्रों की मानें तो जून 2020 से एडमीशन प्रॉसेस शुरू हो जाएगा. ऐसे में जब कई बड़े बोर्ड्स जिनमें सेंट्रल बोर्ड भी शामिल है, उनकी परीक्षाएं भी संपन्न नहीं हुई हैं, डीयू का यह फैसला काफी चौंकाने वाला है. हर साल न जाने कितने स्टूडेंट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी से कोर्स करने के लिए आवेदन करते हैं.
जब तक परीक्षायें आयोजित नहीं होंगी परिणाम आने का सवाल ही नहीं पैदा होता. ऐसे में बिना परिणाम के स्टूडेंट किस आधार पर एडमीशन के लिए अप्लाई करेंगे यह सोचने वाली बात है. रिपोर्ट की मानें तो डीयू यूनिवर्सिटी ने एक प्रपोजल तैयार किया है जिसके तहत जून 2020 महीने से एडमीशन प्रक्रिया आरंभ करने की बात कही जाएगी. यह प्रपोजल डीयू एकेडमिक काउंसिल की 29 मई 2020 को होने वाली मीटिंग में रखा जाएगा. हालांकि स्टूडेंट्स को इस बात को लेकर ज्यादा पैनिक करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि ये सिर्फ टेंटेटिव डेट्स हैं, जिनमें बदलाव संभव है. ऐसा भी हो सकता है कि डीयू, प्रोविज़नल एडमीशन जैसा कोई विकल्प खोले, कुछ ही दिनों में यह साफ हो जाएगा.
फिलहाल यह है योजना –
फिलहाल की सूचना के अनुसार डीयू एडमीशन पोर्टल 08 जून 2020 से आवेदन स्वीकार करने लगेगा और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2020 संभावित है. यूजी और पीजी दोनों के लिए टाइमलाइन रजिस्ट्रेशन एक जैसा है. आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद इंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट कराया जायेगा. यह यूनिवर्सिटी लेवल इंट्रेंस एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जुलाई के महीने में आयोजित हो सकता है. एनटीए डीयूईटी परीक्षा 2020 की तारीखें अभी फाइनल नहीं हुयी हैं पर वर्तमान स्थितियों को देखते हुये कहा जा सकता है कि परीक्षा जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में हो सकती है. वे स्टूडेंट्स जो डीयू में एडमीशन लेने की सोच रहे हैं, काउंसिल का निर्णय आने तक इंतजार कर सकते हैं.
0 Comments