बॉलीवुड स्टार्स की पर्सनललाइफ हमेशा फैंस को काफी आर्कषित करती है। उनसे जुड़ी छोटी से छोटी बातें भी फैंस के लिए काफी होती हैं। खासकर आपके चहेते सितारों का घर या बंगला। कुछ दिनों पहले ही हमने आपको सनी लियोन, प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर के बंगले की झलक दिखाई थी। वहीं, अब हम सुपरस्टार ऋतिक रोशन के घर की कुछ खास तस्वीरें लेकर आए हैं, जहां लॉकडाउन के दौरान ऋतिक अपनी एक्स वाइफ सुजैन खान और बच्चों के साथ वक्त गुजार रहे हैं।
hrithik roshan
ऋतिक की तस्वीरें कुछ वक्त पहले ही बाहर आई थीं। और कोई शक नहीं कि मुंबई में स्थित उनका यह घर बेहद खूबसूरत है। ऋतिक रोशन का यह लैविश अपार्टमेंट जुहू स्थित प्राइम बीच बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर है। तस्वीरों से साफ जान सकते हैं कि उन्होंने अपने घर की इंटीरियर को सजाने में बहुत ही मेहनत की है। ऋतिक बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश कलाकारों में माने जाते हैं.. और यह घर उसकी एक झलक है।
बेटों के साथ तस्वीर
दीवार पर ऋतिक के साथ उनके बेटों की तस्वीर देखने को मिल रहा है जोकि बेहद खूबसूरत है। साथ ही घर की दीवारों पर जो कोटेशन्स नजर आ रहे हैं, इनमें से कुछ ऋतिक ने ही लिखे है।
अलग अलग देशों से खरीदा है सामान
अलग-अलग देशों में वेकेशन के दौरान ऋतिक ने अपनी पसंद के हिसाब से कई सामान खरीदे हैं, जो उन्होंने अपने घर में सजाया है।
लैविश अपार्टमेंट
ऋतिक रोशन का यह अपार्टमेंट 3000 Sq ft में फैला हुआ है। उनका ये घर 4BHK है जिसमें 2 बेडरूम हैं।
ऑफिस रूम
ऋतिक के घर में उनका एक ऑफिस रूम भी है। जो कि पेटिंग और वुडन मटेरियल से सजाया गया है।
पियानो
ऋतिक के घर पर एक पियानो भी है जिस पर तीन मास्क लगे हुए हैं। ये मास्क उन्होंने अपने बेटे ऋदान और ऋहान के साथ मिलकर बनाए थे।
इंटीरियर डिजाइनिंग
ऋतिक रोशन के घर की इंटीरियर डिजाइनिंग अवॉर्ड विनिंग आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर आशिष शाह ने की है।
पॉजिटिविटी
ऋतिक रोशन ने एक दफा इंटरव्यू में जिक्र किया था- 'अगर कोई भी quotes या विचार मुझे मेरी जिंदगी में सही दिशा देने में सहायता करते हैं तो मैं इन्हें अपने आस-पास या घर में सजा लेता हूं..'
घर में हो कम सामान
ऋतिक ने कहा कि उन्हें बहुत सारी भरी-भरी चीजों से सजा घर अच्छा नहीं लगता।
अक्षय कुमार हैं पड़ोसी
बता दें, अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला ऋतिक रोशन के पड़ोसी हैं।
कैट का घर
रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक को पूरे इंटिरियर का आइडिया कैटरीना कैफ के घर को देखकर आया था इसलिए उन्होंने उसी आर्किटेक्ट को भी चुना जिन्होंने कैट के घर को तैयार किया था।
0 Comments