KARHIK AARYAN ने फैंस से की ऐसी रिक्वेस्ट कि लग गई तारीफ करने वालों की लाइन





   


कार्तिक आर्यन (Karhik Aaryan) उन सितारों में से हैं, जो सोशल मीडिया पर फैंस से हमेशा जुड़े रहते हैं. 


नई दिल्ली: कार्तिक आर्यन (Karhik Aaryan) उन सितारों में से हैं, जो सोशल मीडिया पर फैंस से हमेशा जुड़े रहते हैं. वह नियमित अंतराल पर अपने पोस्ट के जरिए उनका मनोरंजन करते हैं. अभिनेता इस समय प्रसंशा करवाने के मूड में हैं. कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने सफेद रंग की शर्ट में, बालों को बिखेरे हुए दिख रहे हैं.

उन्होंने कैप्शन में लिखा, "थोड़ी तारीफ करो प्लीज, बहुत मन कर रहा है. "

वर्कफ्रंट की बात करें तो, कार्तिक को आखिरी बार सारा अली खान के साथ इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल' में देखा गया था. वर्तमान में उनके पास दो फिल्में हैं 'दोस्ताना 2' और 'भूल भुलैया 2'.

Post a Comment

0 Comments