अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का इस OTT पर होगा प्रीमियर, बेचे राइट्स

राघव लॉरेंस व अक्षय कुमार


कोरोना वायरस के कारण पूरे देश मे लॉकडाउन (Lockdown) के चलते कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पा रही है। बहुत सारी फिल्मों की शूटिंग भी रोक दी गई है। वहीं, जो फिल्में रिलीज के लिए तैयारी थीं, उन फिल्मों को निर्माता डिजिटल प्लेटफार्म (Digital Plateform) पर रिलीज़ करने पर विचार कर रहे हैं। एक वेबसाइट के मुताबिक अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmi Bomb)’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कियारा आडवाणी (Kiaara Adavani) की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ हॉटस्टार (Hotstar) पर डिजिटली रिलीज़ होगी। वहीं, अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo)’ का जल्द ही ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर 12 जून को डिजिटल प्रीमियर होने वाला है। दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक है।


बता देंं, एक रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ को डिजिटल रिलीज के लिए एक निर्माता ने इस फिल्म को 125 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर बेचा गया है। एक ट्रेड एनालिस्ट ने इस खबर की पुष्टि की और कहा, “यह सच है कि फिल्म का अब डिजनी हॉटस्टार पर प्रीमियर (Premier) होगा। फिल्म ऑनलाइन रिलीज होगी।” हालांकि ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर रिलीज की ऑफिशियल (Official) घोषणा अभी नहीं की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के कुछ भाग का पोस्ट प्रोडक्शन का काम अभी शेष है।


रिपोर्ट उस आंकड़े को भी बताती है जिस पर इस फिल्म के डिजिटल राइट्स बेचे गए हैं। ट्रेड एनालिस्ट (Analyst)ने कहा, “आमतौर पर एक बड़ी फिल्म के डिजिटल राइट्स अधिकतम 60-70 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमतों पर बेचे जाते हैं। लेकिन ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज ना होकर सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी, इसलिए उन्होंने इसके लिए एक बड़ी कीमत हासिल की है।”


">

फिल्म ‘कंचना’ का पोस्टर


तमिल फिल्म की रीमेक


खबर यह थी कि अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ को सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। अक्षय की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ को 22 मई को रिलीज किया जाना था। लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसा नहीं हो सका। ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जिसे राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित किया गया है। यह तमिल फिल्म ‘मुनि 2: कंचना’ की रीमेक है। इस फिल्म के निर्देशक राघव लॉरेसं (Raghav lawarence) है।


Post a Comment

0 Comments