भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैंस को काफी दिनों बाद उनकी झलक देखने को मिली, लेकिन फैंस को बहुत बड़ा शॉक लगा.
माही का नया लुक देखकर लोगों को यकीन नहीं हुआ कि ये धोनी हैं. धोनी का लुक देख फैंस हैरान रह गए. महेंद्र सिंह धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसके बाद इस पर बहुत से लोगों का रिएक्शन आने लगा.
दरअसल, धोनी की बेटी जीवा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट एक वीडियो में माही का ये लुक दिखाई दिया तो फैंस हैरान रह गए.
वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी रांची स्थित अपने फार्महाउस में बेटी जीवा के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. जीवा के साथ खेलते हुए धोनी का चेहरा दिखाई दे गया.
इसके बाद सोशल मीडिया पर यह बात आग की तरह फैल गई. धोनी के तमाम फैंस और समर्थक सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शन देने लग गए.
धोनी के इस नए लुक पर एक प्रशंसक ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बूढ़ा शेर अभी भी बहुत ज्यादा खतरनाक लग रहा है.'
एक प्रशंसक ने धोनी पर कमेंट करते हुए लिखा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि शेर कितना बूढ़ा है, लेकिन वह शिकार करना नहीं भूलता. धोनी सर की तरह.'
क्रिकेट पंडित अयाज मेमन ने धोनी की सफेद दाढ़ी वाली फोटो के साथ ट्वीट किया, 'किसी ने मुझे यह फोटो भेजा है. क्या यह वाकई में धोनी हैं या किसी ने फोटोशॉप किया है.'
धोनी को इस रूप में देखकर काफी पोस्ट सोशल मीडिया पर देखे जा सकते हैं. किसी ने कहा कि इस समय हर कोई बाल कटवाने के लिए संघर्ष कर रहा है तो किसी ने कहा कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी बूढ़ा हो चुका है.
सोशल मीडिया पर तो लोग धोनी की तुलना 40 साल के पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से करने लगे हैं.
धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था, जिसमें उनके रन आउट होते ही टीम इंडिया की उम्मीदें टूट गई थीं. आईपीएल के जरिए क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी की वापसी पर कोरोना वायरस ने पानी फेरा है.
0 Comments