TWITTER ने जारी किया नया फीचर, अब ऐसे कर सकेंगे रिप्लाई और बातचीत को कंट्रोल






नई दिल्‍ली: माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म  ट्विटर (Twitter) जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है. ट्विटर की ओर से कहा गया है कि नए फीचर को टेस्ट किया जा रहा है. ऑफिशियल पोस्ट में कंपनी ने लिखा कि यह उन लोगों के साथ बातें करने का नया तरीका है, जिनसे आप जुड़ना चाहते हैं.  साथ ही बताया गया है कि नए फीचर को ग्लोबली अब कुछ यूजर्स के लिए ही रोलआउट किया जा रहा है.  शुरुआती टेस्टिंग के बाद यह फीचर बाकी यूजर्स के लिए भी अवेलेबल हो जाएगा.  नया फीचर मिलने के बाद यूजर्स को कोई भी ट्वीट करते वक्त एक नया ऑप्शन मिलेगा. 

Testing, testing...

A new way to have a convo with exactly who you want. We’re starting with a small % globally, so keep your out to see it in action. pic.twitter.com/pV53mvjAVT


बच सकेंगे ट्रोल होने से 
इस फीचर को लाने के पीछे कंपनी का लक्ष्य ट्रोलिंग को रोकना है.  ट्वीट करने वाले यूजर्स खुद ही रिप्लाई करने के लिए लोगों को सेलेक्‍ट कर सकेंगे. ट्वीट में एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में बताया गया है कि ये फीचर किस तरह काम करता है. वीडियो के अनुसार जब आप कोई पोस्ट डालते हैं तो आपको कुछ विकल्प मिलेंगे, जिसमें आपको सेलेक्‍ट करना है कि कौन आपके पोस्ट पर रिप्लाई कर सकता है.

इसमें तीन ऑप्शंस Everyone, People you follow और Only people you mention दिए गए हैं. इसमें से अगर आप Only people you mention का चयन करते हैं तो केवल आपके द्वारा सेलेक्‍ट किए गए लोग ही रिप्लाई कर सकेंगे.

गौरतलब है कि हाल ही में ट्विटर Reply को हाइड करने का फीचर लाया है. इसके तहत आप अपने ट्वीट पर किए गए किसी के रिप्लाई को हाइड कर सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments