Ministry of Defence Recruitment 2020
रक्षा मंत्रालय में 54 विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली है. इस भर्ती के लिए 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. दरअसल, रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले 155 बेस हॉस्पिटल (155 Base Hospital) ने स्टेनो- II, वार्ड सहायिका, चौकीदार, सफाईवाला, नाई, कुक, सफाईवाली, दर्जी, ट्रेडमैन मेट, माली, बढ़ई, पेंटर और कारपेंटर जैसे ग्रुप सी के पदों पर आवेदन मांगे हैं.
पदों की कुल संख्या- 54
स्टेनो- II2 पदवार्ड सहायिका17 पदचौकीदार1 पदसफाईवाला5 पदनाई2 पदवॉशरमैन5 पदसफाईवाली6 पदटेलर2 पदट्रेडमैन मेट3 पोस्टमाली7 पदबढ़ई1 पदपेंटर1 पदकुक2 पद
शैक्षिणक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास होना अनिवार्य है. हालांकि, विभिन्न पदों के लिए रक्षा मंत्रालय ने अलग-अलग शैक्षिणक योग्यता निर्धारित की है. इसलिए आवेदन करने से पहले नीचे दी गई मंत्रालय द्वारा जारी की आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.
आयु सीमा-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष, ओबीसी वर्ग के लिए 18 से 28 वर्ष और एससी/एसटी के लिए 18 से 30 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है.
कितनी मिलेगी सैलरी
बता दें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 जून 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.
0 Comments