यह है सबसे खतरनाक स्मार्टफोन जिनसे निकलता है जानलेवा रेडिएशन 10 में से 4 फोन एमआई के

आज  आपको स्मार्ट फोन के बारे में बताने जा रहे हैं स्मार्टफोन खरीदते वक्त सभी है लोग ध्यान रखते हैं किस की रैम कितनी है इसकी मेमोरी कितनी है और इसमें सॉफ्टवेयर कौन सा इस्तेमाल किया गया है।


लिखी स्मार्टफोन लेने से पहले यह कोई नहीं देखता कि इसका रेडिएशन लेवल क्या है आज इस आर्टिकल में आपको 10 ऐसे ही जबरदस्त रेडिशन करने वाले स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं।


इस लिस्ट में 10 स्मार्टफोन हैं, जिसमें सबसे आगे शियोमी का फोन Mi A1 है. इस स्मार्टफोन से सबसे ज्यादा रेडिएशन निकलता है इस फोन का स्पेसिफिक अब्जॉर्प्शन रेट (SAR) 1.75 वॉट प्रति किलोग्राम है वहीं दूसरे नंबर पर भी शियोमी का ही फोन है, जो कि Mi Max 3 है इसमें से 1.58 वॉट प्रति किलोग्राम रेडिएशन निकलता है।



तीसरे नंबर की बात करें तो यहां OnePlus 6T है, जिसकी SAR वैल्यू 1.55 वॉट प्रति किलोग्राम है जबकि चौथे नंबर पर मौजूद HTC U12 लाइफ से 1.48 वॉट/किलोग्राम रेडिएशन निकलता हैं।



इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर Xiaomi Mix 3 मौजूद है, जिसमें से 1.45 वॉट/किलोग्राम रेडिएशन निकलता है जबकि सोनी एक्सपीरिया XA2 प्लस उसके बाद आता है, जिसमें 1.41 वॉट/किलोग्राम रेडिएशन पाए जाते हैं।



खतरनाक रेडिएशन वाले मोबाइल लिस्ट में सातवां नाम गूगल पिक्सल 3XL और आठवां नाम फिर से शियोमी का है यहां 8वें नंबर पर Mi 9/9SE मौजूद है इन दोनों फोन में 1.39 वॉट/किलोग्राम रेडिएशन निकलता है।


लिस्ट में नौवां नंबर आईफोन 7 का है, जिसमें से 1.38 वॉट/किलोग्राम रेडिएशन निकलता है इसमें दसवें नंबर पर एक्सपीरिया XZ1 कॉम्पैक्ट आता है, जो 1.36 वॉट/किलोग्राम रेडिएशन निकलता है।

Post a Comment

0 Comments