10 देशों को एक साथ तबाह कर सकती है भारत की यह घातक मिसाइल, जानिए

भारत हथियारों के मामले में  दुनियाई लिस्ट में चौथे स्थान पर आता है,  भारत के पास भी हत्यारों की लंबी लिस्ट है.  लेकिन भारत के पास कुछ ऐसे ताकतवर हथियार है जिसकी ताकत के सामने बड़े-बड़े देशों को घुटने टेक देने पड़ते हैं. भारत के पास एक ऐसी भी मिसाइल है जिसका नाम सुनकर बड़े बड़े देश डर जाते हैं.




इस मिसाइल को अग्नि-5 के नाम से जाना जाता है, टेसी थॉमस के नेटवर्क प्डआरडीओ के वैज्ञानिकों ने इस मिसाइल को तैयार किया था. आपको बता दें कि फिलहाल 5000 से 5500 किलोमीटर की दूरी तक वार करने वाली अग्नि-5 बैलेस्टिक मिसाइल भारत की सबसे एडवांस मिसाइल है.




अग्नि-5 को अब तक की सबसे बड़ी मिसाइल माना जा रहा है और यह हत्यारों में सबसे ज्यादा ताकतवर भी है. एक बार लांच होने के बाद 50000 किलो वजनी अग्नि-5 मिसाइल सबसे पहले धरती से 100 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंचती है. उसके बाद यह मिसाइल अपने टारगेट की तरफ बढ़ने लगती है.


Post a Comment

0 Comments