झारखंड में तेजी से फैल रहा है कोरोना
बुधवार को राज्य के 14 जिलों में 128 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इन्हें लेकर झारखंड में अब तक कुल 1551 पॉजिटिव मिल चुके हैं, जिनमें से आठ की मौत हो चुकी है. वहीं, 592 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 951 एक्टिव केस हैं.
बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले 243 नये मरीज
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.बिहार कोरोना संक्रमण के मामले में पांच हजार का आंकड़ा अब पार कर चुका है. प्रदेश में बुधवार के 243 नए कोरोना मरीज पाए गए. इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5698 पहुच गई है.
15 जून से क्या देशभर में फिर लागू होगा पूर्ण लॉकडाउन ?
सोशल मीडिया में एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशभर में 15 जून से एक बार फिर पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया जाएगा. इस वायरल खबर पर प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ( PIB) ने Fact Check किया. PIB ने वायरल मैसेज को पूरी तरह से गलत और भ्रामक बताया.
भारत का स्थान
वर्तमान में अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद भारत कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित पांचवां देश है. लेकिन मामलों की संख्या के लिहाज से भारत का ब्रिटेन के साथ यह अंतर तेजी से कम होता जा रहा है जहां संक्रमण के मामले करीब 1.9 लाख हैं. जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़े के मुताबिक, संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या के मामले में भारत का स्थान 12वां है जबकि मरीजों के ठीक होने के मामले यह नौवें स्थान पर है.
देश में ये सकारात्मक बात
भारत में हालांकि एक सकारात्मक बात भी सामने आयी कि पहली बार इस संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या उपचाररत लोगों से अधिक हो गयी है. देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल लोगों की संख्या में एक जून के बाद करीब 90 हजार नये मामले जुड़े हैं, जबकि मरने वालों की कुल संख्या में एक- तिहाई की बढ़ोतरी भी इन दस दिनों में हुई. भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था लेकिन इसके बाद सौ दिनों से अधिक समय में 18 मई को संक्रमित लोगों के मामलों की संख्या एक लाख तक पहुंची. बहरहाल, अगला एक लाख मामले महज एक पखवाड़े में सामने आये और वर्तमान दर से इसी हफ्ते यह संख्या तीन लाख तक पहुंच सकती है. पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से प्रतिदिन नौ हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.
अफगानिस्तान का हाल
अफगानिस्तान की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 684 नए मामले सामने आए हैं. अफगान स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो 1,128 नमूनों की जांच में ये नए मामले पाये गये हैं. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 21 लोगों की मौत हुई है और 324 अन्य लोग ठीक हुए हैं.
0 Comments