16 साल की मशहूर टिक-टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने की ख़ुदकुशी



एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बुरी ख़बरें आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की ख़ुदकुशी ने सबको हैरान कर दिया था. अब ख़बर आ रही है कि टिक-टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने आत्महत्या कर ली है.



सिया कक्कड़ महज़ 16 साल की थीं, उन्होंने गुरुवार को अपनी ज़िंदगी ख़त्म कर ली. अभी तक उनकी मौत के पीछे का कारण सामने नहीं आया है. सिया के निधन की जानकारी पैपराज़ी विरल भयानी ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए दी है.



सिया के मैनेजर अर्जुन सरीन ने विरल भयानी को बताया कि बुधवार रात को उनकी एक गाने के सिलसिले में सिया से बात हुई थी. उस समय वो अच्छे मूड में थीं और एकदम ठीक थीं. उन्हें नहीं पता आखिर ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से सिया ने ये कदम उठाया.



ख़ुदकुशी करने से पहले बुधवार को सिया ने शाम करीब 4-5 बजे अपना एक लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था, इस वीडियो में सिया एक पंजाबी गाने पर डांस करती हुई नज़र आ रही हैं.


सिया को टिक-टॉक पर 10 लाख से ज़्यादा लोग फॉलो कर ते हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर भी उनके एक लाख से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं. सिया की अचानक हुई मौत से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है.


Post a Comment

0 Comments