यूपीएससी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य /प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)-2020 और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ)-2020 की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी है। कोविड-19 के मद्देनजर यूपीपीएससी ने यह निर्णय लिया है। आयोग के कैलेंडर में यह परीक्षा 21 जून को प्रस्तावित थी।
पीसीएस के तकरीबन 200 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू हुई थी। आवेदन शुरू होने तक आयोग को एसीएफ/आरएफओ के पदों का अधियाचन नहीं मिला था, लेकिन आयोग ने एसीएफ/आरएफओ के पदों पर भर्ती के लिए भी आवेदन मांगे थे। आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई निर्धारित की गई थी, लेकिन लॉक डाउन के कारण आवेदन में आ रही बाधाओं के मद्देनजर आयोग ने अंतिम तिथि चार जून तक बढ़ा दी थी। आयोग को अंतिम तिथि तक कुल पांच लाख 95 हजार 696 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
पीसीएस-2020 और एसीएफ/आरएफओ-2020 की प्रारंभिक परीक्षा 21 जून को प्रस्तावित थी, लेकिन कोविड-19 महामारी और लॉक डाउन को देखते परीक्षा स्थगित होने की आशंका पहले से जताई जा रही थी। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र की ओर से विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पीसीएस-2020 और एसीएफ/आरएफओ-2020 की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित की जाती है। परीक्षा की नई तिथि की सूचना बाद में दी जाएगी।
पिछली बार के मुकाबले 51 हजार अधिक आवेदन
पीसीएस-2019 के मुकाबले पीसीएस-2020 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 51 हजार अधिक है। पीसीएस-2019 के लिए पांच लाख 44 हजार 664 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, जबकि पीसीएस-2020 के लिए पांच लाख 95 हजार 696 आवेदन आए हैं।
हालांकि पीसीएस-2018 के मुकाबले पीसीएस-2020 में आवेदनों की संख्या तकरीबन 40 हजार घटी है। पीसीएस-2018 के लिए छह लाख 35 हजार 844 आवेदन आए थे। पीसीएस-2020 के लिए आए ऑनलाइन आवेदनों में कुछ अभ्यर्थियों ने गलती कर दी है। इन अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर और फोटो में त्रुटि पाई गई है। ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी गलती सुधारने का मौका दिया गया है। इन अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार अभ्यर्थी 12 जून तक सही फोटो एवं हस्ताक्षर आयोग की वेबसाइट पर दोबारा अपलोड कर दें। निर्धारित तिथि के बाद कोई अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।
0 Comments