मेष- आर्थिक लाभ होगा, सेहत में सुधार के योग हैं, क्रोध ना करें.

वृषभ- नया काम कर सकते हैं, सेहत की स्थिति अच्छी रहेगी, अनावश्यक बातों को तूल ना दें.

मिथुन- मानसिक चिंताएं कम होंगी, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, शाम तक शुभ सूचना मिलेगी.

कर्क- रिश्तों में समस्या हो सकती है, करियर में परिवर्तन की संभावना है, हनुमान जी की पूजा करें.

सिंह- सेहत का लाभ होगा, मनोकामना पूरी होगी, संतान को लेकर तनाव ना पालें.

कन्या- नौकरी में सुधार के योग हैं, मुश्किलें थोड़ी कम होंगी, परिवार में खुशहाली आएगी.

तुला- आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, मान-सम्मान बढ़ेगा, काम के साथ आराम का भी ध्यान रखें.

वृश्चिक- करियर में समस्या हो सकती है, अपयश की संभावना बनती है, मित्र के सहयोग से लाभ होगा.

धनु- परिवार की स्थितियां ठीक होंगी, धन का लाभ होगा, काम का दबाव बढ़ेगा.

मकर- सेहत में सुधार होगा, मानसिक चिंताएं दूर होंगी, पद-प्रतिष्ठा का लाभ होगा.

कुंभ- मान-सम्मान बढ़ेगा, पद-प्रतिष्ठा मिलेगी, किसी मित्र का सहयोग लाभकारी होगा.

मीन- चिंता हो सकती है, माता-पिता के साथ रिश्तों का ध्यान रखें, हनुमान चलीसा का पाठ करें.
0 Comments