1. रक्षासुडु
यह एक 2019 में रिलीज भारतीय तेलुगु भाषा की मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है जो रमेश वर्मा द्वारा निर्देशित है। आपको मालिम होना चाहिए कि इस फिल्म में बेलामोंडा श्रीनिवास और अनुपमा परमेस्वरन मुख्य भूमिकाओं में हैं । इस मूवी को 2 अगस्त 2019 को रिलीज़ किया गया था। अब यह फ़िल्म यूट्यूब पर आसानी से उपलब्ध है।
2. टैक्सीवाला ( Super Taxi)
आपको बता दे कि यह फिल्म साल 2018 मे रिलीज हुई थी। यह बेहतरीन ड्रामा और एक्शन से भरपूर तेलगु भाषा की फ़िल्म है। सांकृत्यायन के निर्देशन मे बनी इस फिल्म मे विजय देवरकोंडा, प्रियंका जावलकर, मालविका नायर लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म को हिन्दी मे टेक्सी वाला नाम दिया गया है। अब यह यूट्यूब पर आसानी से उपलब्ध है।
3. मनसुकु नाचिंदी ( Manasuku Nachindi)
यह फ़िल्म। साल 2018 में रिलीज हुई यह एक एक्शन रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन मंजुला भट्टनेनी ने किया था। इस फिल्म को हिंदी में “लाइफ में ट्विस्ट” के नाम से 21 फरवरी को शाम 7:00 बजे इंटरटेन टीवी चैनल पर टेलीकास्ट करने के बाद यूट्यूब के आरके दुग्गल स्टूडियोज यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया गया है।
And
0 Comments