सोमवार से यहां लगने जा रहा संपूर्ण लॉकडाउन, सीएम की अपील रविवार तक कर लें जरूरी खरीदारी





कोरोना वायरस के बढ़ते सुक्रमण ने पूरी दुनिया को परेशानी में डाल दिया है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच लाख के करीब पहुंच गई है. लाख जतन करने के बावजूद भी कोरोना का असर कम नहीं हो रहा है.


कोरोना के बढ़ते मामलों से परेशान असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा ने एलान कर दिया है कि गुवहाटी शहर में जारी लॉकडाउन को सोमवार से अगले दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया जाएगा. शुक्रवार को सीएम बिस्वा ने राज्य में सख्त लॉकडाउन की घोषणा करते हुए लोगों से ये अपील की है कि वो रविवार तक सभी जरूरी वस्तुओं की खरीदारी कर लें.




सोमवार से सिर्फ दवा की ही दुकानें खोली जाएंगी. उन्होंने कहा कि अगले दो सप्ताह तक रात का कर्फ्यू जारी रहेगा. बता दें कि असम पूर्वोत्तर के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्यों में शामिल है. यहां अब तक कोरोना के 6300 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, कोरोना के कारण यहां 9 लोगों की जान भी जा चुकी है.


भारत में कोरोना के 4 लाख 90 हजार 401 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 2 लाख 85 हजार 637 लोग ठीक भी हो चुके हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. उसके बाद दिल्ली, तमिलनाडु और गुजरात का नंबर है.


ANI

@ANI

Weekend lockdown on Saturdays&Sundays to be enforced in urban areas in Assam. Areas falling under the jurisdiction of town committees and municipalities will come under the ambit of the weekend lockdown and will continue until further notice: Assam Minister Himanta Biswa Sarma

@ANI

Complete lockdown to be imposed in the entire Kamrup Metropolitan district from the midnight of 28th June for the next 14 days, due to rise in COVID19 cases. Medical stores to remain open during the lockdown: Assam Health Minister Himanta Biswa Sarma



Post a Comment

0 Comments